Aug 21, 2023
अवनि बागरोलाबॉस लेडी कंगना का ये बॉटल ग्रीन शेड का ब्लेज़र पैन्ट लुक बहुत ही क्लासी लग रहा है।
Credit: Instagram
कंगना के ब्लेजर जैसा ही हूबहू ब्लेजर लुक भूमि पेडनेकर ने भी फ्लॉन्ट किया था।
Credit: Instagram
एक इवेंट के लिए कंगना ने बहुत ही एलिगेंट गोल्डन बनारसी साड़ी को फुल स्लीव्स के सफेद बोट नेक ब्लाउज के साथ पहना था।
Credit: Instagram
अपने रिसेप्शन के लिए दीपिका ने बहुत ही रॉयल लुक की गोल्डन बनारसी साड़ी को सफेद ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था।
Credit: Instagram
एलिगेंट गोल्डन वर्क वाली कंगना की ये साड़ी काफी कमाल लग रही है। इसी तरीके से आलिया ने भी इस साड़ी को वियर किया था।
Credit: Instagram
अपनी शादी के लिए आलिया ने खास सिंपल और सुंदर लुक वाली सब्यासाची की साड़ी को चुना था। कंगना ने ये साड़ी पहले ही सेम स्टाइल और ज्वेलरी संग पहन ली थी।
Credit: Instagram
गुलाब के बड़े-बड़े फूलों के डिजाइन वाली ड्रेस कंगना पर कमाल लग रही है।
Credit: Instagram
हूबहू कंगना जैसी ड्रेस दीपिका ने भी एक इवेंट में पहनी थी।
Credit: Instagram
काले रंग की सीक्वेंस साड़ी को भी कंगना खूब कातिलाना अंदाज में रेट्रो लुक के साथ फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
Credit: Instagram
उसी अंदाज में करिश्मा, कृति से लेकर दीपिका तक ने काले रंग की सीक्वेंस साड़ी को कट स्लीव्स ब्लाउज संग पहना था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स