​कंगना के फैशन को इन हसीनाओं ने चुराया, दीपिका-आलिया ने शादी पर किया कॉपी

Aug 21, 2023

अवनि बागरोला

बॉस लेडी

बॉस लेडी कंगना का ये बॉटल ग्रीन शेड का ब्लेज़र पैन्ट लुक बहुत ही क्लासी लग रहा है।

Credit: Instagram

भूमि ने किया कॉपी

कंगना के ब्लेजर जैसा ही हूबहू ब्लेजर लुक भूमि पेडनेकर ने भी फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

Aishwarya weight loss breakfast recipes

कंगना की बनारसी साड़ी

एक इवेंट के लिए कंगना ने बहुत ही एलिगेंट गोल्डन बनारसी साड़ी को फुल स्लीव्स के सफेद बोट नेक ब्लाउज के साथ पहना था।

Credit: Instagram

दीपिका की बनारसी साड़ी

अपने रिसेप्शन के लिए दीपिका ने बहुत ही रॉयल लुक की गोल्डन बनारसी साड़ी को सफेद ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

गोल्डन ग्रेस

एलिगेंट गोल्डन वर्क वाली कंगना की ये साड़ी काफी कमाल लग रही है। इसी तरीके से आलिया ने भी इस साड़ी को वियर किया था।

Credit: Instagram

सब्यासाची की साड़ी

अपनी शादी के लिए आलिया ने खास सिंपल और सुंदर लुक वाली सब्यासाची की साड़ी को चुना था। कंगना ने ये साड़ी पहले ही सेम स्टाइल और ज्वेलरी संग पहन ली थी।

Credit: Instagram

फ्लोरल ड्रेस

गुलाब के बड़े-बड़े फूलों के डिजाइन वाली ड्रेस कंगना पर कमाल लग रही है।

Credit: Instagram

दीपिका ने चुराई

हूबहू कंगना जैसी ड्रेस दीपिका ने भी एक इवेंट में पहनी थी।

Credit: Instagram

सीक्वेंस स्टाइल

काले रंग की सीक्वेंस साड़ी को भी कंगना खूब कातिलाना अंदाज में रेट्रो लुक के साथ फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

Credit: Instagram

इन हसीनाओं ने किया कॉपी

उसी अंदाज में करिश्मा, कृति से लेकर दीपिका तक ने काले रंग की सीक्वेंस साड़ी को कट स्लीव्स ब्लाउज संग पहना था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मोटिवेशनल कोट्स के गुरु हैंAbhishek Bachchan, विचारों में देते हैं पापा B को टक्कर

ऐसी और स्टोरीज देखें