Oct 7, 2023

करोड़ों कमाकर भी बालों पर 5-10 रुपये खर्चतीं हैं ये हसीनाएं, जान लें देसी नुस्खें

अवनि बागरोला

काली घनी लहरातीं जुल्फें किसे पसंद नहीं होती हैं?

Credit: Instagram

NZ vs NED LIVE SCORE

हालांकि खराब लाइफस्टाइल, खानपान की आदतों के कारण हेयरफॉल, बाल पतले होना, फ्रिज की दिक्कत काफी बढ़ रही है।

Credit: Instagram

5 States Election Date

ऐसे में बालों की कम खर्च में हेल्दी तरीके से देखभाल करनी है, तो सेलेब्स के ये घरेलू नुस्खे आपके काम के हो सकते हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Rajasthan Package

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या अपने और आराध्या के लंबे काले घने बालों के लिए नारियल तेल, एलोवेरा, अंडा आदि लगाती हैं।

Credit: Instagram

करीना कपूर

करीना अपने बालों में खास नारियल, कैस्टर, ऑलिव और बादाम का तेल लगाती हैं।

Credit: Instagram

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका की घनी जुल्फों का राज दही और नींबू के रस वाला खास घोल है। जिसे वे बालों में 30 मिनट के लिए लगाकर धो लेती हैं।

Credit: Instagram

दीपिका पादुकोण

हेयरकेयर के लिए दीपिका को बालों में नारियल का तेल लगाना बेस्ट लगता है।

Credit: Instagram

आलिया भट्ट

बालों के लिए आलिया विटामिन ए का खूब इस्तेमाल करती हैं, साथ ही साथ वे हर दूसरे दिन हेयरवॉश करती हैं।

Credit: Instagram

जैकलीन फर्नांडिस

जैकी बालों में अंडा लगाती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्टाइल के मामले में मामी ऐश को टक्कर देती हैं अमिताभ की नातिन, देखें नव्या का रॉयल लुक

ऐसी और स्टोरीज देखें