Oct 7, 2023
Credit: Instagram
ऐश्वर्या अपने और आराध्या के लंबे काले घने बालों के लिए नारियल तेल, एलोवेरा, अंडा आदि लगाती हैं।
करीना अपने बालों में खास नारियल, कैस्टर, ऑलिव और बादाम का तेल लगाती हैं।
प्रियंका की घनी जुल्फों का राज दही और नींबू के रस वाला खास घोल है। जिसे वे बालों में 30 मिनट के लिए लगाकर धो लेती हैं।
हेयरकेयर के लिए दीपिका को बालों में नारियल का तेल लगाना बेस्ट लगता है।
बालों के लिए आलिया विटामिन ए का खूब इस्तेमाल करती हैं, साथ ही साथ वे हर दूसरे दिन हेयरवॉश करती हैं।
जैकी बालों में अंडा लगाती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स