Aug 3, 2023
मस्टर्ड येलो रंग की ये गोटा पत्ती वर्क वाली कुर्ती बहुत ही प्यारा लुक दे रही है। फ्रेंडशिप डे पर सिंपल देसी लुक क्रिएट करना है, तो ये लुक बेस्ट है।
Credit: Instagram
सारा अली खान की ये मल्टीकलर वर्क वाली कुर्ती भी किसी से कम नहीं है। डोरी वाली इस कुर्ती को आप जींस संग पहन सकती हैं।
लाइट येलो रंग की जान्हवी कपूर की ये ऑर्गेंजा कुर्ती और स्ट्रेट पैन्ट वाला लुक बहुत ही हसीन लग रहा है।
हॉल्टर नेक की फ्रॉक पैर्टन कुर्ती संग मौनी का ये गरारा सेट फ्रेंडशिप डे पर खूब जचेगा। इस सूट के साथ दुपट्टा न भी कैरी करें तो अटपटा नहीं लगेगा।
हैवी लुक फ्लॉन्ट करना है तो कियारा आडवाणी का ये शॉर्ट कुर्ती शरारा वाला लुक ट्राई करना तो बनता है।
दीपिका पादुकोण की ये वेलवेट पैर्टन की कुर्ती और गोटा पत्ती वर्क वाली पटियाला सलवार गजब देसी वाइब्स दे रही हैं।
पटियाला पैटर्न का ये सूट सोनम बाजवा पर बवाल लग रहा है। इस कुर्ती के साथ पिंक दुपट्टा भी काफी प्यारा लगेगा।
पलक तिवारी जैसा सेक्सी देसी लुक फ्लॉन्ट करना है तो, इस फ्रेंडशिप डे बनारसी टाइट फिटिंग कुर्ती और पैन्ट सेट ट्राई जरूर करें।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स