Aug 3, 2023

यारों की यारी का रंग होगा और गहरा, फ्रेंडशिप डे पर ट्राई करें ये पीले सलवार सूट लुक्स

अवनि बागरोला

गोटा पत्ती कुर्ती

मस्टर्ड येलो रंग की ये गोटा पत्ती वर्क वाली कुर्ती बहुत ही प्यारा लुक दे रही है। फ्रेंडशिप डे पर सिंपल देसी लुक क्रिएट करना है, तो ये लुक बेस्ट है।

Credit: Instagram

आलिया भट्ट की ये पीली चिकनकारी लखनवी वर्क की बोट नेक कुर्ती अपने आप में ही गजब लुक दे रही है।

Credit: Instagram

Friendship Band latest designs

वर्क वाली कुर्ती

सारा अली खान की ये मल्टीकलर वर्क वाली कुर्ती भी किसी से कम नहीं है। डोरी वाली इस कुर्ती को आप जींस संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

ऑर्गेंजा कुर्ती

लाइट येलो रंग की जान्हवी कपूर की ये ऑर्गेंजा कुर्ती और स्ट्रेट पैन्ट वाला लुक बहुत ही हसीन लग रहा है।

Credit: Instagram

गरारा सेट

हॉल्टर नेक की फ्रॉक पैर्टन कुर्ती संग मौनी का ये गरारा सेट फ्रेंडशिप डे पर खूब जचेगा। इस सूट के साथ दुपट्टा न भी कैरी करें तो अटपटा नहीं लगेगा।

Credit: Instagram

शरारा सेट

हैवी लुक फ्लॉन्ट करना है तो कियारा आडवाणी का ये शॉर्ट कुर्ती शरारा वाला लुक ट्राई करना तो बनता है।

Credit: Instagram

वेलवेट कुर्ती

दीपिका पादुकोण की ये वेलवेट पैर्टन की कुर्ती और गोटा पत्ती वर्क वाली पटियाला सलवार गजब देसी वाइब्स दे रही हैं।

Credit: Instagram

पटियाला सूट

पटियाला पैटर्न का ये सूट सोनम बाजवा पर बवाल लग रहा है। इस कुर्ती के साथ पिंक दुपट्टा भी काफी प्यारा लगेगा।

Credit: Instagram

बनारसी सूट

पलक तिवारी जैसा सेक्सी देसी लुक फ्लॉन्ट करना है तो, इस फ्रेंडशिप डे बनारसी टाइट फिटिंग कुर्ती और पैन्ट सेट ट्राई जरूर करें।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ब्लाउज के ट्रेंडी स्टाइल्स को करना चाहती हैं कॉपी, तो विद्या बालन से लें इंस्पिरेशन

ऐसी और स्टोरीज देखें