Aug 5, 2023

मशहूर हो जाएगा आपका याराना, फ्रेंडशिप डे पर इन गानों पर बनाएं वायरल रील

अवनि बागरोला

तेरा यार हूं मैं

सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म का ये गाना फ्रेंडशिप डे के लिए बहुत ही खास है।

Credit: Twitter

अतरंगी यारी

वजीर फिल्म का अतरंगी यारी गाना भी बहुत ही प्यारा है। फरहान अख्तर और अमिताभ बच्चन की आवाज आपकी दोस्ती और गहरी कर देगी।

Credit: Twitter

यारों

यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है.. बेशक ही फ्रेंडशिप डे हो और केके का ये गाना न बजे ऐसा हो ही नहीं सकता।

Credit: Twitter

यारा तेरी यारी

दर्शन रावल का ये गाना भी आपकी फ्रेंडशिप डे प्लेलिस्ट में होना ही चाहिए।

Credit: Twitter

यारी है इमान मेरा

यारी है इमान मेरा यार मेरी जिंदगी, रेट्रो म्युजिक के शौकीन हैं तो ये गाना दोस्ती दिवस पर जमकर बजाए।

Credit: Twitter

ये दोस्ती हम नहीं.

शोले फिल्म का ये गाना अपने आप में ही गजब है। धर्मेंद्र और अमिताभ जैसी ही आपकी दोस्ती के लिए ये गाना मस्ट प्ले है।

Credit: Twitter

वीरे

वीरे दी वेडिंग फिल्म का टाइटल सॉन्ग वीरे भी फ्रेंडशिप डे रील संग लगाने के लिए बेहतरीन रहेगा।

Credit: Twitter

यारों की यारी

यारों की यारी ताजी करारी गाना भी कूल और फंकी वाइब्स के लिए जबरदस्त रहेगा।

Credit: Twitter

तेरे जैसा यार

तेरे जैसा यार कहां, कहा ऐसा याराना गाना भी गजब चॉइस है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यारा तेरी यारी को.. फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजे ये शानदार शायरी/कोट्स झूम उठेगा याराना

ऐसी और स्टोरीज देखें