कम मलाई से ज्यादा घी निकालने का जबरदस्त तरीका, बस करें इस एक चीज का इस्तेमाल

रितु राज

Sep 13, 2023

घी का इस्तेमाल

अमुमन हर भारतीय घरों में घी का इस्तेमाल किया जाता है। घी खाने के स्वाद को दोगुना कर देता है।

Credit: iStock

Breast Cancer

गुड फैट का सोर्स

घी में गुड फैट होता है और ये सेहत को कई तरह के फायदे पहुंचाता है।

Credit: iStock

PAK vs SL LIVE SCORE

घर पर घी तैयार करना आसान

कई लोग बाजार के घी का इस्तेमाल करते हैं तो कई लोग घर पर ही मलाई जमा कर घी तैयार करते हैं।

Credit: iStock

क्या है निपाह वायरस

1 लीटर दूध में निकालें भरपूर घी

लेकिन घी तैयार करने के लिए काफी मलाई की जरूरत होती है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप 1 लीटर दूध में भरपूर घी निकाल सकते हैं।

Credit: iStock

मलाई को बहुत दिन तक फ्रिज में ना रखें

मलाई को कभी भी 15 दिन से ज्यादा फ्रिज में स्टोर ना करें। ऐसा करने से घी में बदबू आ सकती है।

Credit: iStock

कुकर में कैसे निकालें घी?

इसके लिए प्रेशर कुकर में थोड़ा पानी लें और फिर इसमें मलाई मिलाएं। अब कुकर का ढक्कन लगाकर सिर्फ 1 ही सीटी लगाएं। ऐसा करने से घी आसानी से निकल पाएगा।

Credit: iStock

मलाई में मिलाएं ये एक चीज

कुकर में मलाई पकाते समय 2 चुटकी बेकिंग सोडा या मीठा सोडा मिलाएं और घी को पकाते रहें। इससे घी अच्छे और ज्यादा क्वांटिटी में निकलेगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऋषि सुनक की सास के पास है साड़ियों का शानदार कलेक्शन, देखें अक्षता की मां के रॉयल लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें