Jan 21, 2023

BY: Medha Chawla

पहली डेट पर जाने से पहले जरूर फॉलो करें ये टिप्स, लड़की होगी इंप्रेस

अच्छे से करें सम्मान

अपनी पहली डेट पर इस बात का जरूर ख्याल रखें कि आप जिसे डेट कर रहे हैं, उसका सम्मान करना न भूलें।

Credit: iStock

न करें एक्स की बातें

पहली डेट पर अपने एक्स की बातें लड़की से बिल्कुल न करें।

Credit: iStock

पेशेंस के साथ सुनें लड़की की बातें

पहली बार डेट पर जाते समय पेशेंस के साथ लड़की की बातें सुने और उन्हें समझने की कोशिश करें।

Credit: iStock

लड़की की राय को समझें

पहली डेट पर लड़की की राय को भी जरूर शामिल करें।

Credit: iStock

बार-बार न देखें फोन

पहली डेट पर बार-बार फोन देखने से बचें। दरअसल ऐसा करने से सामने वाले को ये लगेगा कि आपका इंट्रेस्ट उसके बजाय अपने फोन में है।

Credit: iStock

ड्रेस पर न दें कमेंट

पहली डेट पर लड़की की ड्रेस पर कमेंट न दें। कमेंट से लगेगा कि आप लड़की की पर्सनैलिटी और हुनर को नहीं उसके कपड़ों से उसे जज कर रहे हो।

Credit: iStock

डेट के लिए लड़की को ले जाएं सही जगह

पहली बार डेट पर जाते समय सही जगह का चयन करें। पहली डेट के लिए लड़की को किसी सुनसान या फिर ऐसी जगह पर न ले जाएं, जहां वह अनसेफ महसूस करें।

Credit: iStock

दिखावा करने से बचें

पहली डेट पर लड़की को इंप्रेस करने के चक्कर में दिखावा न करें।

Credit: iStock

गलत शब्दों में न करें बात करना

पहली डेट पर गलत शब्दों के इस्तेमाल से बचें। दरअसल गलत शब्दों के इस्तेमाल से लड़की के सामने आपका इंप्रेशन खराब कर देता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 30 के बाद प्रेग्नेंसी का है प्लान तो फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए करें ये काम

ऐसी और स्टोरीज देखें