Jan 21, 2023
BY: Medha Chawlaअपनी पहली डेट पर इस बात का जरूर ख्याल रखें कि आप जिसे डेट कर रहे हैं, उसका सम्मान करना न भूलें।
Credit: iStock
पहली डेट पर अपने एक्स की बातें लड़की से बिल्कुल न करें।
Credit: iStock
पहली बार डेट पर जाते समय पेशेंस के साथ लड़की की बातें सुने और उन्हें समझने की कोशिश करें।
Credit: iStock
पहली डेट पर लड़की की राय को भी जरूर शामिल करें।
Credit: iStock
पहली डेट पर बार-बार फोन देखने से बचें। दरअसल ऐसा करने से सामने वाले को ये लगेगा कि आपका इंट्रेस्ट उसके बजाय अपने फोन में है।
Credit: iStock
पहली डेट पर लड़की की ड्रेस पर कमेंट न दें। कमेंट से लगेगा कि आप लड़की की पर्सनैलिटी और हुनर को नहीं उसके कपड़ों से उसे जज कर रहे हो।
Credit: iStock
पहली बार डेट पर जाते समय सही जगह का चयन करें। पहली डेट के लिए लड़की को किसी सुनसान या फिर ऐसी जगह पर न ले जाएं, जहां वह अनसेफ महसूस करें।
Credit: iStock
पहली डेट पर लड़की को इंप्रेस करने के चक्कर में दिखावा न करें।
Credit: iStock
पहली डेट पर गलत शब्दों के इस्तेमाल से बचें। दरअसल गलत शब्दों के इस्तेमाल से लड़की के सामने आपका इंप्रेशन खराब कर देता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स