हल्दी-मेहंदी के लिए बेस्ट है Floral Jewellery के ये डिजाइन, खूबसूरती में लगाते है चार चांद

Srishti

Jul 16, 2024

मोगरा और गुलाब

मोगरे और गुलाब के फूलों से बने ऐसे फ्लोरल जूलरी हल्दी या मेहंदी में पहनने पर लिए बेस्ट होते हैं। ये होने वाली दुल्हन की खूबसूरती बढ़ देते हैं।

Credit: canva

Remedies For Uric Acid

फूलों की पत्ती और मोतियों वाली जूलरी

फूल की पत्तियों और मोतियों को जोड़कर बनाई गई फ्लोरल जूलरी सबसे यूनिक दिखती है। ये आपके हल्दी लुक को और भी खूबसूरत बना सकती है।

Credit: canva

सुहाना खान की ड्रेस

गेंदे के फूलों की जूलरी

गेंदे के फूलों से बनीं फ्लोरल जूलरी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैै। ऐसी जूलरी हरे रंग के कपड़ों के साथ खूब जचती है।

Credit: canva

सूरजमुखी से बनी जूलरी

सूरजमुखी के फूलों से बनी जूलरी सबसे अलग दिखती है। ये न सिर्फ खूबसूरत बल्कि क्लासी भी नजर आती है।

Credit: canva

अपराजिता फूल जूलरी

अपराजिता के फूल न सिर्फ देखने में बल्कि खुशबू में भी बेस्ट होते हैं। इन फूलों से बनी जूलरी कम ही देखने को मिलती है, लेकिन अगर आपकी शादी होने वाली है तो आप इस तरह की जूलरी पहन सकती हैं।

Credit: canva

लाइट जूलरी

हल्के फूल के पत्तों से बनी जूलरी उन लड़कियों के लिए बेस्ट है जो हैवी जूलरी नहीं पहनना चाहती हैं।

Credit: canva

चमेली के फूलों की फ्लोरल जूलरी

चमेली के फूलों से बनी फ्लोरल जूलरी भी एक अच्छा ऑप्शन है। इन फूलों से हाथफूल से लेकर परांदे तक बनाया जा सकता है।

Credit: canva

गुलाब के फूलों की जूलरी

गुलाबी रंग के फूलों से बनी फ्लोरल जूलरी बेहद खूबसूरत दिखती है। अगर आप छोटे फूल चूनती हैं तो आपको बहुत सारे फूल लेने होंगे और फिर इनके साथ मोती जोड़ कर अच्छी सी मेहंदी की जूलरी बन सकती है।

Credit: canva

यूनिक जूलरी

कई बार कुछ रंग-बिरंगे फूलों को चुनकर ऐसी डिजाइन की यूनिक जूलरी तैयार की जाती है। ये होन वाली दुल्हनों के लिए बेस्ट हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कत्था सुपारी नहीं, मुकेश अंबानी के पान में होती है ये खास चीज, हर बाइट में टपकती है रईसी

ऐसी और स्टोरीज देखें