Jan 13, 2025

सिलेंडर में कितनी बची है गैस, इस आसान ट्रिक से करें पता

Ritu raj

​गैस सिलेंडर का इस्तेमाल​

गैस सिलेंडर का इस्तेमाल हर घर की रसोई में होता है।

Credit: iStock

​अचानक खत्म हो जाए गैस ​

लेकिन कई बार खाना बनाते वक्त अचानक गैस खत्म हो जाती है। जिससे काफी परेशानी होती है।

Credit: iStock

​इन ट्रिक से करें पता​

ऐसे में सिलेंडर में कितनी गैस बची है ये पता लगाने के लिए कुछ आसान ट्रिक अपना सकते हैं।

Credit: iStock

​गीला कपड़ा लपेटें​

इसके लिए सिलेंडर पर गीला कपड़ा लपेटें और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। जिस हिस्से पर पानी की नमी बनती है वहां गैस होता है।

Credit: iStock

You may also like

तिल के लड्डू कैसे बनते हैं? बस 3 स्टेप म...
सबसे ज्यादा कौन सी ड्रिंक पीते हैं नेपाल...

​फ्लेम के रंग से करें पता​

सिलेंडर में कितनी गैस बची है ये आप फ्लेम से पता कर सकते हैं। अगर फ्लेम नीली और तेज है, तो गैस भरपूर है।

Credit: iStock

​वजन से करें पता​

भरे सिलेंडर का वजन काफी ज्यादा होता है और कम गैस होने पर सिलेंडर को उठाना काफी आसान होता है।

Credit: iStock

​सील और रेगुलेटर से करें पता​

जब नया सिलेंडर लगाएं तो उसका सील और रेगुलेटर चेक करें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तिल के लड्डू कैसे बनते हैं? बस 3 स्टेप में बनाएं तिल गुड़ लड्डू, जानें Recipe In Hindi

ऐसी और स्टोरीज देखें