Jan 29, 2024

​फटी साड़ी में फिल्मफेयर लेने पहुंची आलिया भट्ट? ब्लाउज डिजाइन देख होगी सिट्टी-पिट्टी गुल

अवनि बागरोला

आलिया का फिल्मफेयर लुक

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए आलिया भट्ट ने साटन की बेज आइवरी शेड की साड़ी ड्रेस फ्लॉन्ट की थी।

Credit: Instagram

गजब डिजाइन

आलिया की साड़ी बहुत ही गजब डिजाइन की थी। स्लिट कट साड़ी ड्रेस पर खास पर्ल लेस का एम्ब्रॉयडरी वर्क भी कमाल लग रहा है।

Credit: Instagram

सिंपल लुक

आलिया का लुक बेशक ही बहुत सिंपल और सुंदर था। पेस्टल शेड में आलिया के फीचर्स खूब खिलकर आते हैं।

Credit: Instagram

एलिगेंट फैब्रिक

आलिया की साड़ी खास साटन, मैटलिक तो लेस फैब्रिक से बनी थी।

Credit: Instagram

हॉट लुक

क्लासिक मिडिल स्लिट वाली साड़ी और लंबा ट्रेल वाला पल्लू काफी अच्छा लग रहा है। उसी के साथ आलिया की हील्स भी काफी जच रही है।

Credit: Instagram

ब्लाउज डिजाइन

साड़ी ड्रेस के साथ आलिया ने मैटलिक लुक वाला ट्यूब ऑफ शोल्डर कॉर्सेट जैसा ब्लाउज पहना था।

Credit: Instagram

ज्वेलरी डिजाइन

आलिया ने साड़ी ड्रेस के साथ बहुत ही सिंपल सा चेन लुक वाला चोकर नेकलेस पहना था। कंट्रास्ट की ज्वेलरी भी इस लुक के साथ अच्छी लगती।

Credit: Instagram

बारीक डिटेल

आलिया की साड़ी पर सफेद लेस और बूटीयों का बारीक वर्क था। वहीं पल्लू का डिजाइन और हल्की रफल डिजाइन भी खूब जच रही है।

Credit: Instagram

हेयरस्टाइल

साड़ी ड्रेस के साथ आलिया के बॉब कट बाल और साइड वाला सिंपल पार्टिशन खूब जम रहा है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: D अक्षर से क्यूट बेबी गर्ल के लिए ये हैं बेस्ट नेम