महंगी- मंहगी साड़ियों से भरी इन नेताओं की अलमारी, राजनीति के साथ फैशन गेम भी है स्ट्रॉन्ग

Srishti

Apr 4, 2024

हैंडलूम साड़ी

डिंपल यादव हमेशा ही सिंपल लुक में नजर आती हैं। उनके पास कॉटन से लेकर हैंडलूम साड़ियों तक का बहुत अच्छा कलेक्शन है। इन हैंडलूम साड़ियों पर थ्रेड वर्क होता है।

Credit: instagram

प्रिंटेड सिल्क साड़ी

नवनीत राणा की साड़ियां हमेशा ही देखने लायक होती हैं। वो सिल्क से लेकर प्योर कॉटन तक की बॉडी हगिंग स्टाइल की शानदार साड़ियों में नजर आती हैं।

Credit: instagram

DIY Night Cream

हैंडब्लॉक कॉटन मलमल साड़ी

यूं तो सोनिया गांधी के पास कई सारी रॉयल साड़ी मौजूद हैं, लेकिन वो खास मलमल कॉटन फैब्रिक की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। ये साड़ियां काफी ज्यादा कंफर्टेबल होती हैं।

Credit: instagram

चंदेरी कॉटन साड़ी

स्मृति ईरानी को ज्यादातर चंदेरी कॉटन की साड़ियों में ही देखा जाता है। इन साड़ियों पर मल्टी फ्लावर और जाल एंब्रायडरी का काम होता है। ये देखने में भी काफी क्लासी लगती हैं।

Credit: instagram

IRCTC Kerala Package

जयपुरी लहरिया साड़ी

दीया कुमारी की अलमारी में एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल जयपुरी स्टाइल लहरिया साड़ियों का कलेक्शन है। ये साड़ियां उनपर वाकई जचती हैं।

Credit: instagram

Remedies To Control BP

पैठाणी साड़ी

अमृता फडनवीस की साड़ियों के रंग काफी चटक होते हैं। उनकी ये पैठाणी साड़ी है। इन साड़ियों पर ज्यादातर तोते, मोर, फूल, देवी-देवताओं और आसावली की डिजाइन बनाई जाती है।

Credit: instagram

प्योर कॉटन साड़ी

प्रियंका गांधी को अक्सर कॉटन की साड़ियां पहने हुए देखा जाता है। उनके पास एक से बढ़कर एक प्योर कॉटन साड़ियों के कलेक्शन हैं, जो हर मौसम में खूब जचते हैं।

Credit: instagram

बॉर्डर एंब्रायडरी वर्क साड़ी

दिव्या स्पंदना के फैशनसेंस से तो हर कोई वाकिफ है। उनकी अलमारी में खूब सुंदर-सुंदर साड़ियां हैं।

Credit: instagram

कांजीवरम साड़ी

जया प्रदा जब भी मंच पर आती हैं, या तो वो चंदेरी सिल्क साड़ी में होती हैं या फिर कांजीवरम में। ये दोनों ही साड़ियां उनपर गजब जचती है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किसी से भी शेयर ना करें ये 4 बातें, सफलता की गारंटी देते हैं जया किशोरी के ये मूलमंत्र

ऐसी और स्टोरीज देखें