Jan 23, 2024

घर से चूहों का नामोनिशान मिटाने के लिए किचन के ये 4 मसाले करेंगे दवा का काम

Srishti

चूहों की समस्या

घर में चूहों का आना बहुत ही आम समस्या है। हालांकि, उनके आने से कई सारे सामानों की बर्बादी होने लगती है।

Credit: canva

Republic Day BLOG

जहर और पिंजरे

इसलिए ज्यादातर घरों में चूहों से जल्दी छुटकारा पाने के लिए जहर और पिंजरे जैसे विकल्पों का चुनाव करते हैं, लेकिन इससे जीव हत्या का पाप भी लगता है।

Credit: canva

एंटी एजिंग फूड्स

हमेशा के लिए रफा-दफा

क्या आप जानते हैं, बहुत आसानी से चूहों को मारे और पकड़े बिना ही हमेशा के लिए घर से रफा-दफा किया जा सकता है।

Credit: canva

घर के मसाले

सबसे अच्छी बात तो यह है कि आपको इसके लिए अलग से कुछ खर्च करने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि आपके किचन में इस्तेमाल होने वाले कुछ मसाले चूहे भगाने की दवा की तरह काम करते हैं।

Credit: canva

दालचीनी

दालचीनी के पाउडर को छिड़क कर चूहों से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए आपको पानी में दालचीनी के तेल की बस कुछ बूंदें मिलानी हैं और अपने घर के चारों तरफ इसे छिड़कना है।

Credit: canva

​लाल मिर्च ​

चूहों को भगाने के लिए लाल मिर्च भी एक अच्छा ऑप्शनन है। इसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल में लाल मिर्ची और पानी भरना है और इसे घर के कोने-कोने में छिड़क देना है।

Credit: canva

​तेजपत्ता ​

खाने में सुगंध लाने वाला तेजपत्ता अब चूहे भी भगा सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है। बस तेजपत्ते के दो टुकड़े को चूहों के ठिकाने के पास रख देना है।

Credit: canva

​काली मिर्च​

अगर आप चूहों से हद से ज्यादा परेशान हैं तो घर के कोनों में काली मिर्च के 2-3 दाने रख दें। इससे चूहे आपके घर के आसपास भी नहीं भटकेंगे।

Credit: canva

काली मिर्च का पानी

इतना ही नहीं, अगर आप काली मिर्च के पाउडर को पानी में मिलाकर और फिर उबालकर भी स्प्रे करने से चूहे भाग जाते हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: सूट-साड़ी में सना को मात देती हैं Shoaib की एक्स वाइफ, यहां देखें सानिया के 10 रॉयल लुक्स

Find out More