घनी और मोटी आईब्रोज पाने के लिए लगाएं ये तेल, निखरेगा चेहरे का नूर

मेधा चावला

Mar 1, 2023

चेहरे का लुक

गहरी आईब्रो से चेहरे का लुक अच्छा नजर आता है। अगर आपकी आईब्रो गहरी है तो आपका चेहरा निखरकर आता है।

Credit: iStock

हल्की आईब्रो

कई लोगों की आईब्रो बहुत हल्की और पतली होती है वह अच्छी नजर नहीं आती। इसे घर पर ही आसानी से गहरा कर सकते हैं।

Credit: iStock

आईब्रो के उपाय

आईब्रो की ग्रोथ को घर पर ही आसान उपाय से गहरा किया जा सकता है। ये तेल लगाने से आपकी आईब्रो जल्द ही गहरी हो जाएगी।

Credit: iStock

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल आईब्रो पर मॉश्चराइजर की तरह काम करता है। इसे लगाने से आईब्रो मोटी और घनी होती हैं।

Credit: iStock

नारियल तेल

नारियल के तेल से आईब्रो पर हल्की सी मसाज करें इससे कुछ ही दिनों में आईब्रो गहरी नजर आने लगेंगी।

Credit: iStock

अरंडी का तेल

अरंडी का तेल बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है। आईब्रो पर इस तेल की मसाज करने से ग्रोथ बढ़ती है।

Credit: iStock

विटामिन ई ऑयल

आईब्रो के लिए विटामिन ई ऑयल बेहतर होता है । विटामिन ई का कैप्सूल भी लगा सकते है।

Credit: iStock

एलोवेरा जेल

आईब्रो पर एलोवेरा जेल से मसाज करने से आईब्रो गहरी और घनी होती है । रोजाना दिन में दो बार इससे मसाज करें ।

Credit: iStock

वैसलीन

रोज रात को सोने से पहले आईब्रो पर मसाज करें इससे आईब्रो जल्दी ही गहरी हो जाएगी।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जया किशोरी के एथनिक लुक से लें इंस्पिरेशन, पार्टी में छा जाएंगी आप

ऐसी और स्टोरीज देखें