Jan 2, 2025

भूलकर भी बच्चों से ना कहें ये चार बातें, पड़ जाएगा भारी, मान लें एक्सपर्ट्स का कहना

Suneet Singh

पैरेंटिंग

पैरेंटिंग सबसे कठिन टास्क माना जाता है। हर कोई अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करना चाहता है।

Credit: pexels

पैरेंट्स पूरी कोशिश करते हैं कि वह अपने बच्चे को सही रास्ता दिखाएं और अच्छी परवरिश करें।

Credit: pexels

जाने-अनजाने में गलती

हालांकि फिर भी कुछ पैरेंट्स से जाने-अनजाने में कुछ ऐसी चीजें हो जाती हैं तो बच्चों पर बुरा असर डालती हैं।

Credit: pexels

गांठ बांध लें ये चार बात

तमाम पैरेंटिंग एक्सपर्ट्स बताते हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए बच्चों से ये चार बातें नहीं बोलनी चाहिए। इन बातों का उनपर बहुत बुरा असर पड़ता है:

Credit: pexels

तुम कुछ भी ठीक से नहीं करते

हमेशा बच्चे की ग़लतियों पर टोकने के बजाय उन चीज़ों की तारीफ करें जो वे सही तरीके से करते हैं।

Credit: pexels

तुमसे अच्‍छे तुम्‍हारे भाई-बहन हैं

बच्चों की कभी भी किसी से तुलना ना करें। फिर चाहे वह उनके अपने भाई बहन ही क्यों ना हों। इसका बच्चों पर बहुत नकारात्मक असर पड़ता है।

Credit: pexels

अभी टाइम नहीं है मेरे पास

भले ही आप बहुत बिजी रहते हों, लेकिन आप अपने बच्चे को यह बिल्‍कुल ना कहें कि आपके पास उनके लिए समय नहीं है।

Credit: pexels

काश मेरे बच्चे ही ना होते

आपकी यह बात बच्‍चे को बिल्‍कुल निराश बना देती है। वह अंदर से टूटने लगता है। भूलकर भी ऐसी निराशाजनक बात ना करें।

Credit: pexels

पैरेंट्स इन 4 बातों को गांठ बांध लें। इन बातों पर अमल करने के लिए वो हर मुमकिन कोशिश करें।

Credit: pexels

Thanks For Reading!

Next: जब कोई रास्ता ना दिखे तो याद कर लें स्वामी विवेकानंद की ये बातें, सफलता चूमेगी कदम

Find out More