​सनी पाजी की लाड़ली बहन Esha Deol के देसी लहंगा लुक्स, शादी-पार्टी में करें ट्राई

Jun 25, 2023

अवनि बागरोला

एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा

ब्लश पिंक शेड वाला ईशा देओल का ये लहंगा बहुत ही गजब लुक दे रहा है। फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी और मिरर वर्क मास्टरपीस शादियों में बेस्ट रहेगा।

Credit: Instagram

छापा प्रिंट लहंगा

रानी पिंक शेड का ये छापा पैटर्न वाला लहंगा बहुत ही सिंपल और सुंदर है। आप इस लंहगे को ईशा की तरह कुर्ती संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

मिरर वर्क लहंगा

ब्लू ऑम्ब्रे कलर वाला ईशा के ये लंहगा लुक कमाल है, मिरर वर्क लहंगा संग ईशा ने पफी रफल ब्लाउज़ स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

पति-पत्नी के मज़ेदार चुटकुले

ऑर्गेंजा लहंगा

प्यारे पिंक और लैवेन्डर रंग वाले इस ऑर्गेंजा लहंगा में ईशा का रूप खूब निखर रहा है। आप भी किसी दिन के फंक्शन में ऐसा लहंगा स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

पीच लहंगा

पीच और ब्लू कंट्रास्ट वाला ये सादा एलिगेंट लहंगा वाकई अच्छा लग रहा है। आप इस लहंगा को डार्क टोन के ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती लहंगा

गोटा पत्ती डिजाइन वाला ये लहंगा भी बेहद हसीन है। गर्ल्स पर ये लहंगा खूब खिलेगा।

Credit: Instagram

डायमंड वर्क लहंगा

हैवी वाइट डायमंड के वर्क वाला ये रानी पिंक लहंगा काफी रॉयल लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

ज़री वर्क लहंगा

ज़री वर्क वाला ये लाल हरा लहंगा भी शादियों में पहनने के लिए अच्छी चॉइस है। आप इसे गोल्डन सीक्वेंस के ब्लाउज पर भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

शाही लहंगा

गोल्डन और लाल शेड का ये राजसी लहंगा, ब्राइड्स के लिए काफी प्यारा ऑप्शन हो सकता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शहर में है भारत का सबसे महंगा होटल, डिनर कर लिया तो समझो अकाउंट खाली..

ऐसी और स्टोरीज देखें