Sep 14, 2023

​एल्विश के नए गाने में उर्वशी ने की हुस्न की बौछार, देसी लुक्स देख आप भी होंगे फिदा

अवनि बागरोला

एल्विश-उर्वशी की जोड़ी

बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव इन दिनों उर्वशी रौतेला के साथ इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी को खूब प्यार मिल रहा है।

Credit: Instagram

हम तो दीवाने

अपने जन्मदिन के दिन एल्विश यादव ने उर्वशी संग अपना नया गाना रिलीज किया है। हम तो दीवाने गाने में दोनों का देसी लुक खूब बवाल मचा रहा है।

Credit: Instagram

लाल सूट में लड़ाया इश्क

उर्वशी ने एल्विश संग लाल सूट पहन जमकर इश्क लड़ाया।

Credit: Instagram

मिरर वर्क कुर्ती

लाल रंग की स्वीटहार्ट नेक कुर्ती पर एलिगेंट मिरर वर्क बहुत ही कमाल लग रहा है। आप भी इस सूट को ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

देसी जलवा

लाल रंग की स्ट्रेट कुर्ती और चूड़ीदार सलवार संग उर्वशी खूब देसी हुस्न बिखेर रही हैं।

Credit: Instagram

प्लाजो सूट

फ्रॉक पैटर्न की साटन वाली कुर्ती के साथ उर्वशी का ऑर्गेंजा प्लाजो और लहरिए वाला दुपट्टा खूब खिल रहा है।

Credit: Instagram

बेल्ट कुर्ती

बोट नेक के अनारकली सूट को उर्वशी ने कंट्रास्ट के दुपट्टे और बेल्ट के साथ स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती वर्क सूट

कट स्लीव्स की ये शॉर्ट गोटा पत्ती वर्क की कुर्ती को उर्वशी ने एलिगेंट शरारा के साथ पहना है। आप इसे कंट्रास्ट की लेगिंग संग भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

सीक्वेंस सूट

लाल रंग का ये सीक्वेंस गरारा सेट बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लुक दे रहा है। बेशक शादी पार्टी में पहन आप इस लुक में हुस्न की बिजलियां गिरा सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वॉशिंग मशीन में ऐसे धुले कपड़े, हाथ की चमक भी हो जाएगी फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें