Aug 15, 2023
बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव अक्सर ही अपनी फैन फॉलोइंग और नवाबी शौक के लिए सुर्खियों में रहते हैं।
Credit: Instagram
प्यारे इंसान होने के साथ साथ एल्विश का नाम भी बहुत प्यारा और यूनिक सा है।
एल्विश यादव का असली नाम एल्विश नहीं बल्कि सिद्धार्थ यादव है। जो बचपन में उनके मां-बाप ने रखा था।
एल्विश का नाम क्लास 1 तक सिद्धार्थ था, लेकिन उनके बड़े भाई को एल्विश नाम काफी पसंद था।
लेकिन बड़े भाई के अचानक जाने के बाद, एल्विश ने उनकी याद में अपना नाम बदल लिया था।
एल्विश नाम सुनने में जितना प्यारा है, उससे ज्यादा प्यारा और संस्कारी इसका मतलब है।
एल्विश का मतलब नटखट और शरारती होता है।
नटखट के साथ साथ एल्विश नाम का अर्थ किसी ऋषि, योगिनी या कोई बुद्धिमान दोस्त भी होता है।
इस बहुत ही प्यारे मतलब वाले नाम को आप भी अपने बेबी बॉय के लिए चुन सकते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स