Jun 26, 2023
हिना खान अपने स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं।
Credit: Instagram
हिना खान का एथनिक लुक अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है।
ट्रेडिशनल इंडियन वियर हो फिर फ्यूजन स्टाइल, दोनों ही अटायर में हिना गजब ढाती हैं।
हिना खान ने नियॉन कलर का सूट पहना है जिसमें वो बेहद खूबसरत लग रही हैं। ईद के मौके पर इस अटायर को ट्राय कर आप भी क्लासी दिख सकती हैं।
हिना खान ने फ्लोरल प्रिंट शरार सूट पहना है जिसमें वो स्टनिंग लग रही हैं। खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
टील ग्रीन के साथ ब्लू कॉम्बिनेशन वाले सूट में हिना का स्टाइल बस देखते ही बन रहा है।
लाइट ग्रीन कलर के सूट में हिना बला की खूबसूरत लग रही हैं। खुले बाल और स्मोकी मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।
हिना खान की तरह ग्रेसफुल लुक पाने के लिए आप इस पिंक सूट को ट्राय कर सकती हैं।
ईद के मौके पर हिना खान की तरह इस अटायर को ट्राय कर आप भी अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं। ये रंग आप पर काफी जचेगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स