​सौतन-सहेली का जलकर होगा बुरा हाल, बस ईद पर पहने ऐसे कातिल लुक वाले शरारा सूट​

Mar 30, 2024

अवनि बागरोला

​​जालीदार शरारा सेट​​



​पाकिस्तानी स्टाइल के सूट ईद पर गजब लगेंगे, हानिया आमिर का ये गुलाबी रंग का जालीदार शरारा सेट बहुत ही बढ़िया चॉइस हो सकती है।


Credit: Instagram

​​फ्रॉक शरारा सेट​​



​फ्रॉक पैटर्न की कुर्ती के साथ वाला घेरदार शरारा बहुत ही प्यारा लग रहा है। आप ऐसे सूट को बिना दुपट्टे के साथ भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।


Credit: Instagram

​​जरी वर्क शरारा सेट​​



​मल्टीकलर पैटर्न ये हल्की चमक और सितारा जरी वाला शरारा कुर्ती का सेट भी कमाल का लग रहा है।


Credit: Instagram

​​गोटा पत्ती शरारा सेट​​



​पर्पल रंग का ये गोटा पत्ती वर्क का शरारा सेट वाकई ईद के लिए परफेक्ट है।


Credit: Instagram

You may also like

आलिया भट्ट भी चलीं नीता अंबानी के रास्ते...
​अंबानी-अडानी तो शाहरुख रजनी तक जवानी मे...

​लखनवी शरारा सेट​​



​लाल रंग में ये प्लाजो पैटर्न का कम घेर वाला शरारा भी बेहतरीन लुक दे रहा है।


Credit: Instagram

​​वेलवेट शरारा सेट​​



​सिल्वर गोटा पत्ती की बॉर्डर के साथ पीले रंग के वेलवेट वाला ये शॉर्ट कुर्ती और शरारा का सेट बहुत ही बवाल लुक दे रहा है।


Credit: Instagram

​​पर्ल वर्क शरारा सूट​​



​सफेद पर्ल और चिकनकारी वर्क का कुर्ती और टाइट शरारा का कॉम्बीनेशन भी कुछ कम नहीं लग रहा है। ऐसी कुर्ती संग आप कंट्रास्ट का शरारा भी स्टाइल कर सकती हैं।


Credit: Instagram

​​फ्लोरल शरारा सेट​​



​फ्लोरल वर्क ​वाला शरारा सूट सेट भी बहुत ही बढ़िया है।


Credit: Instagram

​जैकेट शरारा सेट​​



​चिकनकारी शरारा के साथ ब्लाउज और जैकेट का ये नया डिजाइन वाला सूट सेट भी ईद के लिए बहुत बढ़िया लगेगा।


Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आलिया भट्ट भी चलीं नीता अंबानी के रास्ते, इतना महंगा हार पहन कर पहुंची इस इवेंट में

ऐसी और स्टोरीज देखें