EID 2023: रश्मि देसाई के इन 10 रॉयल साड़ी लुक्स को करें ट्राय

रितु राज

Apr 20, 2023

खूबसरत एंड टैलेंटेड एक्ट्रेस

रश्मि देसाई छोटे पर्दे की खूबसरत एंड टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं।

Credit: Instagram

फैशन सेंस

जितनी कमाल की उनकी एक्टिंग है उतना ही लाजवाब उनका फैशन सेंस है।

Credit: Instagram

विजुअल ट्रीट

रश्मि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं।

Credit: Instagram

रॉयल साड़ी लुक्स

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना रॉयल साड़ी लुक्स शेयर कर रखा है जिसे आप इस EID ट्राय कर सकती हैं।

Credit: Instagram

ट्रेंडी साड़ी स्टाइल

EID के मौके पर आप रश्मि देसाई के ट्रेंडी एंड डिफरेंट साड़ी स्टाइल्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Credit: Instagram

मरून साड़ी स्टाइल

मरून कलर की इस साड़ी में रश्मि बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं।

Credit: Instagram

मल्टीकलर साड़ी

रश्मि का ये मल्टीकलर साड़ी लुक बेहद कमाल का है। न्यूड मेकअप और पोनीटेल हेयर के साथ उन्होंने इस लुक को निखारा है।

Credit: Instagram

ग्रीन साड़ी

ग्रीन कलर की साड़ी में रश्मि हुस्न की मल्लिका लग रही हैं। अट्रैक्टिव लुक के लिए आप इस साड़ी स्टाइल को भी ट्राय कर सकती हैं।

Credit: Instagram

फ्लोरल साड़ी

रश्मि ने फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनी है। इसे उन्होंने डीपनेक मैचिंग ब्लाउज के साथ टीमअप किया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: होंठों का कालापन दूर करने के 10 घरेलू नुस्खे

ऐसी और स्टोरीज देखें