घर पर बनाना चाहती हैं रेस्टोरेंट जैसे खिले-खिले चावल, तो अपनाएं ये आसान टिप्स

रितु राज

Sep 23, 2023

चावल

चावल लगभग हर घर में बनाया जाता है। लेकिन कई बार ज्यादा या कम पानी की वजह से ये खराब बन जाते हैं।

Credit: iStock

चावल बनाते वक्त होती है ये दिक्कतें

पनीला हो जाना या फिर ज्यादा गल जाना ये चावल बनाते वक्त अमुमन होता है।

Credit: iStock

पानी की सही मात्रा

ऐसे में पानी की सही मात्रा रखने से चावल खिले खिले बनते हैं। ऐसे में आज हम आपको खिले खिले चावल बनाने के टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: iStock

स्टेप 1

सबसे पहले चावल को अच्छी तरह से धो लें। कम से कम 3-4 बार साफ पानी से इसे धोएं।

Credit: iStock

स्टेप 2

चावल में हमेशा पानी की सही मात्रा डालें। अगर आप 1 कटोरी चावल बना रही हैं तो 2 कटोरी पानी डालें। पानी की मात्रा का सही होना बेहद जरूरी है नहीं तो ये गीले हो जाएंगे।

Credit: iStock

स्टेप 3

हमेशा चावल को गैस पर चढ़ाने से पहले आधा घंटे के लिए भिगोकर रख दें। इससे चावल जल्दी पकेंगे।

Credit: iStock

स्टेप 4

जब गैस पर चावल चढ़ाएं तो पानी में आधा नींबू निचोड़ दें। इससे चावल चिपकेंगे नहीं और नींबू ज्यादा पानी को बैलेंस करने का काम भी करता है।

Credit: iStock

स्टेप 5

चावल को हमेशा तेज आंच पर पकाएं। कई लोग लो मीडियम आंच पर चावल को पकाते हैं जिससे चावल खराब हो जाते हैं।

Credit: iStock

स्टेप 6

अगर आप कुकर में चावल बना रहे हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें 1 सीटी आने के बाद आंच हल्की कर दें और दूसरी सीटी आने पर गैस बंद कर दें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: परिणीति का ससुराल नहीं किसी महल से कम, राघव के घर में होंगे रानी से ठाट

ऐसी और स्टोरीज देखें