Jul 23, 2024

सोफे पर जम गई है धूल और दाग-धब्बे, साफ करने के लिए फॉलो करें ये हैक्स

Ritu raj

​लिविंग एरिया की जान​


हर घर के लिविंग रूम में सोफा लगा होता है। इसे लिविंग एरिया की जान भी कहा जाता है।

Credit: iStock

Black Underarms

​टीवी का आनंद लेती फैमिली​

परिवार के सभी सदस्य से मजे से सोफे पर बैठकर टीवी का आनंद लेना पसंद करते हैं।

Credit: iStock

​खूब गंदे होते हैं सोफे​

लेकिन सोफे के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से ये गंदे भी खूब होते हैं। जिसकी वजह से इसके फैब्रिक की सफाई की जरूरत होती है।

Credit: iStock

​सोफे को साफ करने के टिप्स​

ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप सोफे को नए जैसा चमका सकते हैं।

Credit: iStock

You may also like

पुरानी घिसी-पिटी नहीं बल्कि ऐसी स्लीव्स ...
शादी से पहले क्यों होना चाहिए ब्रेकअप, व...

​ब्रश से करें क्लीन​

सोफे पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए आप सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे सोफे पर जमी गंदगी मिनटों में साफ हो जाएगी।

Credit: iStock

​घर पर बनाएं क्लीनर​

क्लीनर तैयार करने के लिए एक गिलास पानी को गर्म कर लें। अब इसमें आधा कप कंडीशनर और आधा कप विनेगर मिलाकर मिक्स करें। फिर इसे स्प्रे बोतल में डालें और सोफे पर स्प्रे करके साफ करें।

Credit: iStock

​बेकिंग सोडा​

सोफे पर लगे दाग-धब्बे को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले बेकिंग सोडा पाउडर को सोफे पर छिड़क दें। अब इसे थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर वैक्यूम क्लीनर की मदद से इसकी सफाई करें।

Credit: iStock

​स्टीम क्लीनर​

कपड़े के सोफे को साफ करने के लिए आप स्टीम क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर नहीं है तो स्टीम आयरन की मदद से भी सोफे की सफाई करें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पुरानी घिसी-पिटी नहीं बल्कि ऐसी स्लीव्स की है छप्पर फाड़ डिमांड, कुर्तियों संग करें ट्राई

ऐसी और स्टोरीज देखें