गर्मियों में इस तरह आलू को करें स्टोर, लंबे समय तक नहीं होंगे खराब

रितु राज

Apr 17, 2024

हर घर में आलू की खपत

किसी भी घर में सबसे ज्यादा किसी सब्जी की खपत होती है तो वो है आलू।

Credit: Canva

हर किसी को पसंद है आलू की सब्जी

घर के बच्चों से लेकर बूढ़े-बुजुर्ग तक सभी लोग बड़े शौक से आलू की सब्जी खाना पसंद करते हैं।

Credit: Canva

खरीद लेते हैं ज्यादा आलू

आलू की खपत को देखते हुए कई बार लोग एक बार में ही 5-6 किलो आलू खरीद लेते हैं।

Credit: Canva

लंबे समय तक स्टोर कर पाना मुश्किल

लेकिन गर्मियों के मौसम में आलू को लंबे समय तक स्टोर कर पाना काफी मुश्किल होता है। ये जल्दी खराब हो जाते हैं।

Credit: Canva

आलू स्टोर करने के आसान टिप्स

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप आलू को लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं।

Credit: Canva

आलू-प्याज एक साथ ना करें स्टोर

कई घरों में ये देखने को मिलता है कि आलू-प्याज को एक साथ ही स्टोर कर लेते हैं। जिसकी वजह से ये जल्दी खराब हो जाते हैं। ऐसा करने से बचें।

Credit: Canva

धूप वाली जगह में ना रखें

आलू को उन जगहों पर भूलकर भी स्टोर ना करें जहां सीधे धूप पड़ती है। इससे ये जल्दी सूख सकते हैं और आलू के अंदर की नमी खत्म हो जाती है।

Credit: Canva

भीगे आलू ना करें स्टोर

कभी भी भीगे हुए आलू स्टोर ना करें। ऐसा करने से भी आलू जल्दी खराब हो जाते हैं।

Credit: Canva

इन फलों के साथ ना करें स्टोर

आलू को कभी भी नाशपाती और केले जैसे फलों के साथ स्टोर ना करें। ये आलू को जल्दी पका सकते हैं जिससे जल्दी खराब होने की संभावना रहती है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मौत का भी इलाज हो शायद.., सीधे रूह को छूते हैं फिराक़ के ये शेर

ऐसी और स्टोरीज देखें