Jan 29, 2024
एलोवेरा जेल में विटामिन सी, ई, बीटा-कैरोटीन और एंटी- एजिंग गुण होते हैं। ये स्किन के दाग-धब्बों को मिटाने और एजिंग के निशानों को कम करने में भी मदद करता है।
Credit: canva
स्मूथ और ग्लास शाइन स्किन के लिए फ्रेश एलोवेरा जेल में शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। जैसे ही ये सूख जाए, इसे गुनगुने पानी से धो लें।
Credit: canva
स्किन को नेचुरल नमी देने के साथ ही डार्क स्पॉट और झाइयों से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल को चावल के आटे के साथ मिक्स करके लगाएं।
Credit: canva
एलोवेरा जेल में 2 चुटकी हल्दी और थोड़ा शहद मिलाकर फेस और गर्दन पर लगा सकते हैं। फिर इससे हल्के हाथों से मसाज कर 10 मिनट बाद वॉश कर लें।
Credit: canva
डेड स्किन सेल्स हटाकर चेहरे को गहराई से साफ करने के साथ ही रंगत निखारने के लिए एलोवेरा जेल में कॉफी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ऐसा हफ्ते में 2 बार करने से ही आपको फर्क दिखने लगेगा।
Credit: canva
एलोवेरा जेल को चावल के आटे और टमाटर के रस में मिलाकर 15 मिनट के लिए लगाएं। फिर गुनगुने पाने से धोकर मॉइश्चराइज कर लें। इससे आपका चेहरा चमक उठेगा।
Credit: canva
एवोकाडो न सिर्फ सेहत बल्कि स्किन के लिए भी अच्छा होता है। एलोवेरा जेल में एवोकाडो पेस्ट और कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल की मिलाकर फेस पर लगाएं।
Credit: canva
फ्रेश एलोवेरा जेल को पेस्ट की तरह मिक्स करके चेहरे और गर्दन पर रोजाना लगाएं। ऐसा करने से दाग-धब्बे कम होने लगते हैं और स्किन पर नेचुरल चमक आती है।
Credit: canva
आप चाहें तो स्किन को नेचुरल शाइन देने के लिए एलोवेरा के साथ मुल्तानी मिट्टी भी मिला सकते हैं। ये चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को भी कम करने में हेल्प करता है।
Credit: canva
Thanks For Reading!