Jul 18, 2024

बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं दुबई की प्रिंसेस, पति को तलाक दे कर चर्चा में शेखा

Suneet Singh

दुबई की प्रिसेंस

दुबई की प्रिसेंस शेखा महरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम अपने तलाक के कारण सुर्खियों में हैं।

Credit: Instagram

मोटी औरतों का दीवाना था सुल्तान

पति को दिया तलाक

दुबई के शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेखा ने पति के किसी और महिला से रिश्ते का आरोप लगाते हुए उन्हें तलाक दिया है।

Credit: Instagram

बेहद खूबसूरत हैं प्रिंसेस

अब यूं तो प्रिंसेस अपने तलाक को लेकर चर्चा में आई हैं, तो उनकी खूबसूरती ने भी सबका ध्यान खींच लिया है।

Credit: Instagram

कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है, तो किसी को हसीना का स्टाइल पसंद आ गया।

Credit: Instagram

प्रिंसेस शेखा जहां भी जाती हैं, उन्हें आप अबाया में ही पाएंगे।

Credit: Instagram

वह इवेंट के हिसाब से अपने आउटफिट को स्टाइल करती हैं और सबका दिल जीत जाती हैं।

Credit: Instagram

प्रिंसेस का ये अबाया वाला फैशन कंफर्टेबल होने के साथ ही उन पर काफी जचता है।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर भी प्रिंसेस के बड़ी संख्या में फॉलोवर्स हैं।

Credit: Instagram

दुबई की प्रिसेंस का हर लुक उनके चाहने वालों को खूब भाता है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: Parenting Books: आपके बच्चे को दुनिया करेगी सलाम, इंडियन पैरेंट्स पढ़ डालें ये 6 किताब

Find out More