Dec 4, 2023

सर्दी में ऐसे स्टोर करें ड्राई फ्रूट्स, पूरे सीजन में मिलेगा वही फ्रेश टेस्ट

Srishti Srishti

सर्दियों का मौसम

सर्दियों के मौसम में ड्राई फ्रूट्स जल्दी सूखने लगते हैं। कुछ तो सीलकर खराब ही हो जाते हैं।

Credit: canva

​सही तरीका​

ऐसे में इन्हें सही से स्टोर करना बेहद जरूरी है। तो आइये जानते हैं, ठंड में ड्राई फ्रूट्स स्टोर करने के सही तरीके।

Credit: canva

​एयर टाइट कंटेनर ​

ड्राई फ्रूट्स को हमेशा कांच के कंटेनर में ही रखें। कांच के कंटेनर एयर टाइट होते हैं और इससे ड्राई फ्रूट्स सीलते नहीं हैं।

Credit: canva

​ प्लास्टिक कंटेनर ​

अगर आप प्लास्टिक का कंटेनर इस्तेमाल करते हैं तो इसे हवा लगने से बचाएं और अच्छए से ढक्कन बंद करें।

Credit: canva

धूप में न रखें

ड्राई फ्रूट्स को सीधा धूप और गर्म तापमान वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए। इससे ये जल्दी खराब हो जाते हैं।

Credit: canva

सूखी जगह

काजू, बादाम, पिस्ता और चिरौंजी जैसे ड्राई फ्रूट्स को हमेशा सूखी जगह पर ही रखना चाहिए।

Credit: canva

फ्रिज में स्टोर

ड्राई फ्रूट्स को सीलपैक पॉलीथिन में डालकर फ्रिज में भी स्टोर कर सकते हैं। इससे इसकी शेल्फ लाइफ बढ़ती है।

Credit: canva

चेक करते रहें

एक-दो हफ्ते में ड्राई फ्रूट्स को चेक करते रहें। इससे पता चलता है कि इसमें कोई कीड़ा या अन्य समस्या तो नहीं है।

Credit: canva

​सूखा कपड़ा​

ड्राई फ्रूट्स के कंटेनर को धोने के बाद धूप में सूखाकर और फिर सूखे कपड़े से पोछकर ही इस्तेमाल करें, नहीं तो सारे मेवे खराब हो जाएंगे।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: घर में लगाएं ये 8 पौधे, दीवार पर चल रही छिपकलियां हो जाएंगी छू मंतर

Find out More