पढ़िए दोस्ती को लफ्जों में बयां करतीं शायरियां

कुलदीप राघव

Nov 8, 2022

दोस्तों को भेजें ये शायरी

आज हम आपकी दोस्ती को जज्बातों में बयां करने के लिए कुछ शायरियां लेकर आए हैं। जिसे आप अपने दोस्तों को भेजकर अपनी दोस्ती को बयां कर सकते हैं।

Credit: BCCL

दोस्ती नाम है...

दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का ,यह कोई पल भर की पहचान नहीं है,दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

Credit: BCCL

कहीं अंधेरा, कहीं शाम...

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी,कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,होठों पर हंसी और हथेली पर जान होगी।

Credit: BCCL

दिल से दोस्त बना लें...

हम अपने आप पर गुरुर नहीं करते,किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें,उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।

Credit: Instagram

आसान नहीं...

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,दिल के रिश्तों का कोई नाम नहीं होता,चिराग की रौशनी से ढ़ूढ़ा है आपको,आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।

Credit: Instagram

शुक्रिया दोस्त...

शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी जिन्दगी में आने के लिए,हर लम्हें को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया,शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।

Credit: Instagram

मेरी सांसों में रहना...

खुशबू की तरह मेरी सांसों में रहना,लहू बनके मेरी नस-नस में बहना,दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना,इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।

Credit: Instagram

​जब कोई ख्याल...

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,दिल न चाहकर भी खामोश रहता हैकोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता हैकोई कुछ न कहकर दोस्ती निभाता है।

Credit: Instagram

दोस्ती कुबूल है...

सबने कहा दोस्ती एक दर्द है,हमने कहा दर्द कुबूल है!सबने कहा दर्द के साथ जी ना पाओगे,हमने कहा तेरी दोस्ती के साथ मरना कबूल है!!

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जल्द मिलेगी 5वीं वंदे भारत ट्रेन, ये होगा रूट और टिकट

ऐसी और स्टोरीज देखें