चांद जैसे चेहरे की शोभा बढ़ाते हैं ऐसे Diamond Earrings, देखें हीरे की झुमकी के 10 डिजाइन

Srishti

Aug 10, 2024

ड्रॉप इयररिंग्स

डायमंड के ऐसे ड्रॉप इयररिंग्स काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के डिजाइन को आप रोजाना के साथ-साथ पार्टी में पहनने के भी काम आते हैं।

Credit: instagram

IRCTC Ooty Package

डायमंड स्टड

डायमंड के येलो टोन वाले स्टड काफी क्लासी दिखते हैं। ऐसे स्टड इयररिंग्स को आप रोज पहनकर घूम सकती हैं।

Credit: instagram

स्वामी विवेकानंद के विचार

लटकन इयररिंग

कई सारी महिलाओं को लटकन वाले इयररिंग्स पहनना ही पसंद होता है। हालांकि, डायमंड के ऐसे झुमके वजन में काफी हल्के होते हैं, तो आप इन्हें डेली भी कैरी कर सकती हैं।

Credit: instagram

छोटे टॉप्स

अगर आप बिटिया को डायमंड पहनाना चाहती हैं तो ऐसे छोटे वाले टॉप्स सबसे बेस्ट होंगे।

Credit: instagram

लेटेस्ट डिजाइन

डायमंड झूमके का ये सबसे लेटेस्ट डिजाइन है। न्यूली मैरिड लड़कियों पर ये खूब खिलने वाला है।

Credit: instagram

यूनिक स्क्वायर डिजाइन

इस तरह के स्क्वायर वाले हीरे के झूमके सबसे बेस्ट होते हैं। इन्हें पहनकर आप रोज भी घूमेंगी तो सबसे अलग और स्पेशल लगेंगी।

Credit: instagram

पियर शेप इयररिंग्स

पियर शेप वाले इयररिंग्स फ्लोरल डिजाइन में काफी अलग दिखते हैं। ऐसे इयररिंग्स थोड़े हैवी तो होते हैं. लेकिन खूबसूरत भी लगते हैं। ​

Credit: instagram

फ्लोरल डिजाइन

फ्लोरल डिजाइन में डायमंड स्टड की काफी डिमांड रहती है। ये सबसे इजी टू कैरी डिजाइन है, जो कान की शोभा भी बढ़ाता है।

Credit: instagram

पर्ल डायमंड

पर्ल तो इन दिनों फैशन में है। ऐसे में आप चाहें तो अपना डायमंड इयररिंग्स को भी पर्ल वाला खरीद सकते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हरी-पीली चीज़ है मुकेश अंबानी की सबसे फेवरेट.. चटकारे लेकर खाते हैं ये गुजराती स्नैक

ऐसी और स्टोरीज देखें