Jul 6, 2023
अवनि बागरोलाशादी पार्टी में पहनने के लिए सस्ती और शानदार साड़ियां लेनी हैं, तो दिल्ली के मार्केट्स से बेहतर शायद ही कुछ होगा।
Credit: Instagram
दिल्ली का चांदनी चौक शादी की साड़ियों की शॉपिंग के लिए एकदम बेस्ट मार्केट है। आपको यहां कम कीमत में बड़े बड़े डिजाइनर की हैवी साड़ियां मिल जाएंगी।
Credit: Instagram
शिमर, शिफॉन और सिल्क की शानदार साड़ियों की खरीददारी के लिए लाजपत नगर का मार्केट एकदम बढ़िया रहेगा।
Credit: Instagram
अगर आप हैवी साड़ियों की शॉपिंग करने जा रहे हैं और चांदनी चौक या लाजपत नगर नहीं जाना है, कमला नगर का मार्केट तो आपके लिए बेस्ट है। जहां ज्यादा भीड़ भी नहीं होगी और वैराइटी भी शानदार मिलेगी।
Credit: Instagram
हिरोइनों जैसी कमाल की डिजाइनर साड़ियां फ्लॉन्ट करनी है, तो खान मार्केट में आपको बेहतरीन ऑप्शन्स मिल जाएंगे। यहां आपको 5 से लेकर 50 हजार तक की रेंज की साड़ी-लहंगे मिल जाएंगे।
Credit: Instagram
सस्ते दाम में साड़ियों का भंडार खरीदने निकले हैं, तो करोल बाग एक बार जरूर ही विजिट करें।
Credit: Instagram
एथनिक सिल्क, बनारसी, जरी बॉर्डर की साड़ियां फ्लॉन्ट करनी है, तो दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन का मार्केट आपको निराश कर ही नहीं सकता है। किफायती दामों में यहां आपको सेलेब्स के स्टाइल वाली साड़ियां मिल जाएंगी।
Credit: Instagram
अच्छी चॉइस वाली साड़ियां कम कीमत पर लेनी है, तो लक्ष्मी नगर का मार्केट भी एक बार जरूर एक्सप्लोर करके आएं।
Credit: Instagram
सरोजिनी नगर विजिट कर रहे हैं तो वहां वेस्टर्न कपड़ों के साथ आपको शानदार साड़ियां भी मिल जाएंगी। इसी के साथ CP और तिलक नगर मार्केट भी अच्छी जगहें हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स