Apr 15, 2025
By: Medha Chawlaअक्सर बच्चे दीवारों पर पेंसिल से अपनी कलाकारी दिखाते रहते हैं। इससे पेंसिल के जिद्दी दाग दीवार को मैला कर देते हैं।
Credit: canva
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीवारों से पेंसिल के दाग हटाने में खीरा आपकी मदद कर सकता है।
Credit: canva
अगर बच्चा दीवार पर पेंसिल से आड़ी-तिरछी लाइन बना देता है, तो खीरा आपके लिए मैजिक इरेजर का काम कर सकता है।
Credit: canva
पेंसिल के दाग दीवार से हटाने के लिए सबसे पहले एक साफ और ताजे खीरे के टुकड़े का इस्तेमाल करें।
Credit: canva
अब दीवार के जिस तरफ दाग है, उसे हल्के गीले कपड़े से साफ कर लें और सूखने न दें।
Credit: canva
अब खीरे के टुकड़े को दाग वाले एरिया पर गोलाई में 2 से 3 मिनट के लिए रगड़ें।
Credit: canva
खीरे को केवल उसी जगह पर रगड़ें जहां दाग मौजूद हो। खीरे का रस धीरे-धीरे दाग को हटाने में मदद करेगा।
Credit: canva
दाग कम होने के बाद, दीवार को साफ कपड़े से पोंछ लें। अगर दाग पूरी तरह नहीं हटे, तो इस प्रक्रिया को दोबारा दोहराएं।
Credit: canva
अंत में, सतह को सूखे कपड़े से साफ करें और आप देखेंगे कि आप की मैली दीवार नई जैसी चमक चुकी है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स