Apr 15, 2025

By: Medha Chawla

म‍िनटों में साफ होंगे दीवारों से पेंसिल के दाग, बच्‍चों को फिर नहीं पड़ेगी डांट

पेंसिल के दाग

अक्सर बच्चे दीवारों पर पेंसिल से अपनी कलाकारी दिखाते रहते हैं। इससे पेंसिल के जिद्दी दाग दीवार को मैला कर देते हैं।

Credit: canva

खीरे का कमाल

लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि दीवारों से पेंसिल के दाग हटाने में खीरा आपकी मदद कर सकता है।

Credit: canva

मैजिक इरेजर

अगर बच्चा दीवार पर पेंसिल से आड़ी-तिरछी लाइन बना देता है, तो खीरा आपके लिए मैजिक इरेजर का काम कर सकता है।

Credit: canva

ताजा खीरा

पेंसिल के दाग दीवार से हटाने के लिए सबसे पहले एक साफ और ताजे खीरे के टुकड़े का इस्तेमाल करें।

Credit: canva

You may also like

मोहब्बत में बस रोमांस ही नहीं काफी, जया ...
रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल में मिला...

दीवार साफ करें

अब दीवार के जिस तरफ दाग है, उसे हल्के गीले कपड़े से साफ कर लें और सूखने न दें।

Credit: canva

खीरे का टुकड़ा घिसें

अब खीरे के टुकड़े को दाग वाले एरिया पर गोलाई में 2 से 3 मिनट के लिए रगड़ें।

Credit: canva

दाग पर ध्यान दें

खीरे को केवल उसी जगह पर रगड़ें जहां दाग मौजूद हो। खीरे का रस धीरे-धीरे दाग को हटाने में मदद करेगा।

Credit: canva

सतह को सुखाएं

दाग कम होने के बाद, दीवार को साफ कपड़े से पोंछ लें। अगर दाग पूरी तरह नहीं हटे, तो इस प्रक्रिया को दोबारा दोहराएं।

Credit: canva

ऐसे पोंछें

अंत में, सतह को सूखे कपड़े से साफ करें और आप देखेंगे क‍ि आप की मैली दीवार नई जैसी चमक चुकी है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मोहब्बत में बस रोमांस ही नहीं काफी, जया किशोरी ने बता दिया क्या होता है सच्चा प्यार

ऐसी और स्टोरीज देखें