Jan 26, 2024

फटी की फटी रह जाएंगी शादी में आए मेहमानो की आंखें, नई दुल्हन बस पहने दीपिका जैसे गहने

अवनि बागरोला

दीपिका का दुल्हन अवतार

दुल्हन अवतार में दीपिका बेशक ही बहुत प्यारी लगी थीं। टू बी ब्राइड्स दीपिका जैसे गहने पहन अपने बिग डे को और खास बना सकती हैं।

Credit: Instagram

साउथ ब्राइड

साउथ इंडियन स्टाइल की बनारसी साड़ी के साथ दीपिका ने बहुत ही एलिगेंट मल्टीकलर चोकर और झालर वाला मीनाकारी नेकलेस पहना था।

Credit: Instagram

करें ट्राई

दीपिका जैसे आप भी ब्राइडल साड़ी के साथ सीसपट्टी, लंबे लंबे झुमके और भारी कड़ों को स्टाइल कर सकते हैं।

Credit: Instagram

राजसी लुक

राजसी लुक वाली दीपिका की ब्राइडल ज्वेलरी बहुत ही कमाल लग रही थी। लाल लहंगे के साथ टू बी ब्राइड्स ऐसी हैवी वर्क कुंदन ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

भारी गहने

कुंदन का रानी हार, बड़े बड़े कान के बहुत ही ज्यादा खूबसूरत सीसपट्टी वाला मांगटीका और बड़ी सी नथ दीपिका के ब्राइडल लुक में चार चांद लगा रही है।

Credit: Instagram

डायमंड पर्ल नेकलेस

रिसेप्शन के लिए दीपिका ने बहुत ही हैवी चिकनकारी गोल्ड वर्क की साड़ी को बहुत ही हैवी डायमंड और पर्ल के रानी हार के साथ पहना था।

Credit: Instagram

गजब डिजाइन

दीपिका के इस हार का झालर वाला डिजाइन और चांदबाली लुक की पर्ल ईयररिंग्स बहुत ही कमाल थीं। उसके साथ सिंपल लाल सुहाग चुड़ा तो और कमाल लग रहा है।

Credit: Instagram

एमरल्ड नेकलेस

बनारसी सिल्क साड़ी के साथ दीपिका ने ग्रीन एमरल्ड्स का हैवी चोकर और पर्ल वाला झालर डिजाइन का नेकलेस फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

क्लासी लुक

क्लासी एलिगेंट लुक के लिए दीपिका की ज्वेलरी बेस्ट है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: देश में मिलती हैं इतने प्रकार की साड़ियां, कभी नहीं देखी होगी 150 साल पुरानी साड़ी