Jan 26, 2024
दुल्हन अवतार में दीपिका बेशक ही बहुत प्यारी लगी थीं। टू बी ब्राइड्स दीपिका जैसे गहने पहन अपने बिग डे को और खास बना सकती हैं।
Credit: Instagram
साउथ इंडियन स्टाइल की बनारसी साड़ी के साथ दीपिका ने बहुत ही एलिगेंट मल्टीकलर चोकर और झालर वाला मीनाकारी नेकलेस पहना था।
Credit: Instagram
दीपिका जैसे आप भी ब्राइडल साड़ी के साथ सीसपट्टी, लंबे लंबे झुमके और भारी कड़ों को स्टाइल कर सकते हैं।
Credit: Instagram
राजसी लुक वाली दीपिका की ब्राइडल ज्वेलरी बहुत ही कमाल लग रही थी। लाल लहंगे के साथ टू बी ब्राइड्स ऐसी हैवी वर्क कुंदन ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
कुंदन का रानी हार, बड़े बड़े कान के बहुत ही ज्यादा खूबसूरत सीसपट्टी वाला मांगटीका और बड़ी सी नथ दीपिका के ब्राइडल लुक में चार चांद लगा रही है।
Credit: Instagram
रिसेप्शन के लिए दीपिका ने बहुत ही हैवी चिकनकारी गोल्ड वर्क की साड़ी को बहुत ही हैवी डायमंड और पर्ल के रानी हार के साथ पहना था।
Credit: Instagram
दीपिका के इस हार का झालर वाला डिजाइन और चांदबाली लुक की पर्ल ईयररिंग्स बहुत ही कमाल थीं। उसके साथ सिंपल लाल सुहाग चुड़ा तो और कमाल लग रहा है।
Credit: Instagram
बनारसी सिल्क साड़ी के साथ दीपिका ने ग्रीन एमरल्ड्स का हैवी चोकर और पर्ल वाला झालर डिजाइन का नेकलेस फ्लॉन्ट किया था।
Credit: Instagram
क्लासी एलिगेंट लुक के लिए दीपिका की ज्वेलरी बेस्ट है।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More