Mar 6, 2024
अवनि बागरोलाअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग के लिए बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे, जिन्होने अपने गजब फैशनेबल लुक्स से सबका दिल जीत लिया है।
Credit: Instagram
प्रेगनेंट दीपिका पादुकोण भी प्री वेडिंग के लिए पहुंची थी, दीपिका गोल्डन सिंपल लहंगा सेट और कुंदन की ज्वेलरी ने सबके होश उड़ा दिए थे।
Credit: Instagram
लहंगे के साथ दीपिका ने प्री वेडिंग में बहुत ही खास लाल साड़ी पहनी थी। और इस बांधनी साड़ी ने भी सबके होश उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
Credit: Instagram
दीपिका ने इस लाल बांधनी साड़ी को एलिगेंट ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है। और गजरा बन व मिनिमल ज्वेलरी के साथ लुक बहुत बढ़िया लग रहा है।
Credit: Instagram
बांधनी साड़ी के साथ दीपिका ने हैवी जरी वर्क का ब्लाउज पहना था। मल्टीकलर थ्रेड के साथ खास बारीक गोल्डन वर्क वाला ब्लाउज अपने आप में ही जबरदस्त था।
Credit: Instagram
सिंपल लाल बांधनी साड़ी पर खास गोल्डन जरी से बूटी वर्क किया था और मोटे बॉर्डर पर लटके मोतियों के टैसल्स भी लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
Credit: Instagram
अमिताभ की नातिन नव्या की ये लाल बांधनी साड़ी भी कुछ हद तक दीपिका की साड़ी से मेल खा रही है।
Credit: Instagram
बांधनी साड़ी के साथ वेलवेट ब्लाउज वाले लुक में जान्हवी भी पहले जलवा दिखा चुकी हैं।
Credit: Instagram
आलिया का बांधनी साड़ी लुक भी दीपिका के लुक जैसा ही है। बस दीपिका की साड़ी ब्लाउज का जरी वर्क खास था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स