सालों बाद औलाद का सुख भोगने जा रहें दीपिका-रणवीर, बच्चे के लिए अभी से जमा की इतनी पूंजी

Feb 29, 2024

अवनि बागरोला

दीपिका-रणवीर बनेंगे पेरेन्ट्स

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही मां-बाप बनने वाले हैं। शादी के पांच साल बाद दोनों के घर नन्हें मेहमान का आगमन होने वाला है।

Credit: Instagram

How to reach Jamnagar

कब आएगा बेबी

BAFTA के दौरान दीपिका की सीक्वेंस साड़ी में उनका बेबी बंप खूब दिख रहा था। और अब कपल ने बेबी आने की खबर कन्फर्म की है। दीपवीर के घर इसी साल सितंबर में बच्चा आएगा।

Credit: Instagram

Places in Jamnagar

की शानदार प्लानिंग

दीपिका और रणवीर ने अपना करियर अच्छी तरह से सेट करने के बाद बेबी की प्लानिंग की है। आने वाले बच्चे के लिए कपल ने खूब पूंजी जमा की है, ताकि बच्चा लग्जरी लाइफस्टाइल जी सके।

Credit: Instagram

Foods For Men

जीते हैं ऐसी जिंदगी

दीपिका और रणवीर इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले सेलेब्स में से एक हैं। जिनके पास आलीशान घर, गाड़ी से लेकर लाखों-करोड़ों की कीमत वाली बहुत सी चीजें हैं।

Credit: Instagram

दीपिका रणवीर का घर

लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले दीपवीर मंबई के वर्ली में बड़े से 5BHK अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसकी कीमत 40 करोड़ है।

Credit: Instagram

इतने हैं घर

कपल का प्रभादेवी में 16 करोड़ का और बांद्रा में शाहरुख खान के बंगले के पास 119 करोड का बड़ा सा 4 मंजिल का घर बन रहा है।

Credit: Instagram

गाड़ियां भी हैं इतनी

कपल के पास 7-8 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ो मे हैं।

Credit: Instagram

गहने और घड़ियां

शौकीन दीपिका और रणवीर के पास करोड़ों की ज्वेलरी और घड़ियों का लग्जरी कलेक्शन भी है। जो बेशक ही आने वाले बच्चे का होने वाला है।

Credit: Instagram

महंगे हैं शौक

दीपिका रणवीर लग्जरी ट्रेवल, शॉपिंग, फैशन पर जमकर पैसा खर्चते हैं। उनके पास अलिबाग में करोड़ो का वेकेशन वाला घर भी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​हमेशा पिंक साड़ी ही क्यों पहनती हैं मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन​

ऐसी और स्टोरीज देखें