Feb 29, 2024
अवनि बागरोलादीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही मां-बाप बनने वाले हैं। शादी के पांच साल बाद दोनों के घर नन्हें मेहमान का आगमन होने वाला है।
Credit: Instagram
BAFTA के दौरान दीपिका की सीक्वेंस साड़ी में उनका बेबी बंप खूब दिख रहा था। और अब कपल ने बेबी आने की खबर कन्फर्म की है। दीपवीर के घर इसी साल सितंबर में बच्चा आएगा।
Credit: Instagram
दीपिका और रणवीर ने अपना करियर अच्छी तरह से सेट करने के बाद बेबी की प्लानिंग की है। आने वाले बच्चे के लिए कपल ने खूब पूंजी जमा की है, ताकि बच्चा लग्जरी लाइफस्टाइल जी सके।
Credit: Instagram
दीपिका और रणवीर इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले सेलेब्स में से एक हैं। जिनके पास आलीशान घर, गाड़ी से लेकर लाखों-करोड़ों की कीमत वाली बहुत सी चीजें हैं।
Credit: Instagram
लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले दीपवीर मंबई के वर्ली में बड़े से 5BHK अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसकी कीमत 40 करोड़ है।
Credit: Instagram
कपल का प्रभादेवी में 16 करोड़ का और बांद्रा में शाहरुख खान के बंगले के पास 119 करोड का बड़ा सा 4 मंजिल का घर बन रहा है।
Credit: Instagram
कपल के पास 7-8 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ो मे हैं।
Credit: Instagram
शौकीन दीपिका और रणवीर के पास करोड़ों की ज्वेलरी और घड़ियों का लग्जरी कलेक्शन भी है। जो बेशक ही आने वाले बच्चे का होने वाला है।
Credit: Instagram
दीपिका रणवीर लग्जरी ट्रेवल, शॉपिंग, फैशन पर जमकर पैसा खर्चते हैं। उनके पास अलिबाग में करोड़ो का वेकेशन वाला घर भी है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स