गुड़िया बन पति की बाहों में सिमटी दीपिका पादुकोण, काली ड्रेस में झलका प्रेगनेंसी ग्लो

Mar 2, 2024

अवनि बागरोला

अनंत राधिका की शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग में देश विदेश से आएं सितारों ने गजब रंग बिखेरा।

Credit: Instagram

IRCTC Delhi PKG

दीपिका-रणवीर भी पहुंचे

जश्न में हिस्सा रहें दीपिका रणवीर दोनों का ही लुक भी गजब का था। हाल ही में कपल ने पहले बच्चे के साथ प्रेगनेंट होने की घोषणा की है।

Credit: Instagram

How to reach Jamnagar

विंटेज लुक

फंक्शन के लिए कपल ने ब्लैक एंड वाइट थीम के कपड़े पहने थे। दीपिका का काला विंटेज लुक गाउन बेशक कमाल लग रहा है।

Credit: Instagram

Bel Patra Leaves Benefits

गुड़िया बनी डीपी

काले घेरदार बॉल गाउन में दीपिका किसी गुड़िया से कम नहीं लग रही हैं।

Credit: Instagram

सिंपल बैक

दीपिका के गाउन का डिजाइन काफी सिंपल था, यू नेक बैक और जिप के साथ दीपिका पर गाउन काफी फिटेड लुक दे रहा था।

Credit: Instagram

नेचुरल ग्लो

काले गाउन में दीपिका का प्रेगनेंसी ग्लो खूब खिल रहा था। यू नेकलाइल और कट स्लीव्स के स्ट्रैप वाला गाउन फॉर्मल पार्टी में भी बढ़िया लगेगा।

Credit: Instagram

न्यूड मेकअप

बॉल गाउन के साथ दीपिका पेंसिल हील्स पहनी थी और विंग्ड आईलाइनर और चटक लाल रंग की लिपस्टिक के साथ न्यूड मेकअप किया था।

Credit: Instagram

ज्वेलरी डिजाइन

विंटेज ब्लैक लुक के साथ दीपिका ने हरे एमरल्ड्स वाला नेकलेस और डायमंड एमरल्ड की छोटी ईयररिंग्स पहनी थी।

Credit: Instagram

काले में लगती हैं कमाल

इसके पहले भी दीपिका ने ब्लैक गाउन में गजब हुस्न बिखेरा है। वेलवेट ऑफ शोल्डर फिश कट गाउन में दीपिका बार्बी लग रही हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रतन टाटा के इन मोटिवेशनल कोट्स से बदल जाएगी आपकी लाइफ, कामयाबी चूमेगी कदम

ऐसी और स्टोरीज देखें