May 24, 2024
Avni Bagrolaप्रेगनेंट दीपिका बेशक ही बेबी बंप के साथ साड़ी-सूट से लेकर ड्रेस तक में गजब लगती हैं।
Credit: Instagram
शर्ट में भी अपना बेबी बंप सहलाती दीपिका काफी कूल तो कैजुअल लग रही थीं।
Credit: Instagram
हाल ही में 82e के एक प्रोग्राम में पहुंची दीपिका की प्रेगनेंसी वाली तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। बेशक ही दीपू का प्रेगनेंसी ग्लो कमाल लग रहा है।
Credit: Instagram
पीली ढीली-ढाली मैक्सी ड्रेस में दीपिका काफी क्यूट लग रही हैं।
Credit: Instagram
स्क्वैयर बैक वाली ये घेरदार फ्रिल ड्रेस प्रेगनेंट लेडीज के लिए वाकई बढ़िया चॉइस है। जेब वाली ड्रेस के साथ आप शूज भी स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
मम्मा बनने वाली दीपिका की इस गाउन ड्रेस का स्वीटहार्ट पैटर्न वाला नेकलाइन, येलो कलर और प्लीट्स फ्रिल सभी इन दिनों काफी फैशन में हैं।
Credit: Instagram
एलिगेंट ड्रेस के साथ दीपिका का न्यूड मेकअप और डायमंड पर्ल वाली बो ईयररिंग्स वाकई कमाल लग रही हैं।
Credit: Instagram
दीपिका जैसे ही सोनम का प्रेगनेंसी लुक भी काफी ट्रेंडी क्यूट है। पीला रंग और मैक्सी ड्रेस प्रेगनेंट लेडीज पर सूट करती हैं।
Credit: Instagram
राहा के साथ प्रेगनेंट हुई आलिया ने भी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पीले रंग की ढीली ढाली सी वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स