Jan 5, 2024

इतनी महंगी साड़ियां पहनती हैं दीपिका पादुकोण, चौथी वाली ने तो नीता अंबानी को किया था फेल

अवनि बागरोला

सिल्क साड़ी

दीपिका की रिसेप्शन वाली गोल्डन सिल्क की साड़ी ने सबके होश उड़ा दिए थे। रॉयल लुक वाली दीपिका की ये साड़ी कम से कम 3 लाख के आस पास की है।

Credit: Instagram

क्रश्ड जॉर्जेट साड़ी

क्रश्ड पैटर्न की ये जॉर्जेट वाली वाइब्रेंट साड़ी की कीमत हजारों में है।

Credit: Instagram

कांजीवरम साड़ी

दीपिका ने शादी में खास लाल और गोल्डन रंग की ट्रेडिशनल कांजीवरम साड़ी पहनी थी। जिसकी कीमत 5 लाख से ज्यादा या आस पास हो सकती है।

Credit: Instagram

फेदर साड़ी

नए स्टाइल की दीपिका की ये सफेद फेदर लुक साड़ी भी बहुत महंगी है। रिच लुक के लिए डीपी ने इसे हॉल्टर नेक ब्लाउज संग स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

ताशी साड़ी

अनंत राधिका की सगाई में दीपिका की ये सिंदूरी ताशी साड़ी ने महफिल लूट ली थी। इस साड़ी की कीमत 1 लाख 82 हजार है।

Credit: Instagram

बनारसी साड़ी

दीपिका की ये नीली हैवी वर्क बनारसी साड़ी भी बहुत महंगी है।

Credit: Instagram

रफल साड़ी

कान्स में दीपिका ने ये रफल पर्ल बीड्स की साड़ी फ्लॉन्ट की थी। अबू जानी संदीप खोसला की ये साड़ी हजारों की कीमत वाली है।

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

सब्यासाची की ये काली और गोल्डन सीक्वेंस की साड़ी भी बहुत ही रिच लुक दे रही है। इसकी कीमत लाखों में हो सकती है।

Credit: Instagram

सिल्क बनारसी साड़ी

लाल और सोने की जरी वाली दीपिका की ये सिल्क बनारसी साड़ी भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जन्नत जैसा है कुमार विश्वास का आलीशान बंगला, गांव स्टाइल जैसा है इंटीरियर

ऐसी और स्टोरीज देखें