काला सूट पहन दीपिका ने दिखाया बेटे का मुखड़ा, गोदभराई में आप भी कर लें ट्राई
अवनि बागरोला
गाउन सूट
प्रेगनेंसी में कमफर्टेबल और सुंदर लुक वाले कपड़े पहनने हैं, तो दिशा परमार जैसा सीक्वेंस का गाउन सूट या फिर टाय डाय वाली कुर्ती भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
बनारसी साड़ी
गोदभराई के फंक्शन में एलिगेंट लुक फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो फिर ये पीले रंग की बनारसी साड़ी और कंट्रास्ट का ब्लाउज बेहतरीन है।
Credit: Instagram
सिल्क साड़ी
सिल्क की साड़ियां बेशक ही कभी फैशन से बाहर नहीं जातीं, अपना क्यूट बेबी बंप फ्लॉन्ट करने के लिए आप भी पंखुड़ी जैसी साड़ी के साथ डार्क शेड का कंट्रास्ट ब्लाउज वियर कर सकती हैं।
Credit: Instagram
बनारसी लहंगा
पीले रंग के इस बनारसी और गोटा पत्ती वर्क के लहंगे के साथ लहरिया चुन्नी बहुत ही हसीन लग रही है। गोदभराई के लिए ये राजसी लुक बेस्ट है।
Credit: Instagram
सिंपल लुक
बहुत ही सिंपल और सुंदर लुक के लिए प्रेगनेंसी में आप दीपिका जैसा क्लासी लुक भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Credit: Instagram
पटियाला सूट
पेस्टल शेड का ये पटियाला सूट गौहर खान के रूप में चार चांद लगा रहा है। आप इसे प्लाजो या लेगिंग के साथ भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
सीक्वेंस साड़ी
एलिगेंट अंदाज में बेबी बंप फ्लॉन्ट करना है, तो आप सीक्वेंस की ऐसी साड़ी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
मल्टीकलर अनारकली
टीना डाबी के बेबी शावर का ये मल्टीकलर अनारकली वाला लुक भी कुछ कम नहीं है।
Credit: Instagram
पर्पल साड़ी
पर्पल रंग की ये रॉयल साड़ी को आप प्लीट्स स्टाइल में कंट्रास्ट ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: होने वाली दुल्हन का एथनिक लुक है जोरदार, तभी तो परी के कायल हैं राघव