Dec 11, 2023
Credit: Instagram
ड्रीमी वेडिंग के लिए मुक्ति ने दुपट्टे को सीधा पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था। वहीं नेट की ट्रेल भी बहुत प्यारा लुक दे रही है।
लहंगे पर खास बारीक फूलों की एम्ब्रॉयडरी की गई थी, जिसके साथ खिड़की स्टाइल का लाल वेलवेट वर्क लहंगे में चार चांद लगा रहा था।
लाल चूड़ा, तो ग्रीन एमरल्ड और वाइट डायमंड के हार, नथ और मांग टीका में मुक्ति खूब सुंदर लग रही थीं।
हालांकि मुक्ति और कियारा के लहंगे में काफी अंतर था, लेकिन पेस्टल पिंक लहंगे को कियारा ने भी ग्रीन ज्वेलरी और एक सी ड्रेपिंग स्टाइल में पहना था।
परिणीति की वेडिंग ज्वेलरी का पेटर्न बहुत हद तक मुक्ति सा ही था। वहीं मुक्ति की ब्राइडल एंट्री और परी-प्रियंका की एंट्री भी सेम थी।
मुक्ति ने शादी में ट्रेडिशनल बड़ी बड़ी नथ के बजाय सोनम जैसी छोटी डायमंड की नथ फ्लॉन्ट की थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स