Dec 11, 2023

​गुलाबी लहंगा पहन मुक्ति मोहन ने लिए फेरे, गहने देख आ जाएगी इस हसीना की याद ​

अवनि बागरोला

डांसर मुक्ति मोहन और एनिमल एक्टर कुणाल ठाकुर ने बहुत ही ड्रीमी अंदाज में शादी की। पेस्टल थीम के शादी के जोड़े में बेशक ही कपल बहुत प्यारा लग रहा था।

Credit: Instagram

Morning Wishes

मुक्ति ने शादी के लिए खास पेस्टल पिंक शेड का लहंगा फ्लॉन्ट किया था। जिसपर हल्की लाल रंग की एम्ब्रॉयडरी डिजाइन भी थी।

Credit: Instagram

Weight Loss

ब्लश पिंक शेड के लहंगे के साथ मुक्ति ने डीप यू नेक की फुल स्लीव्स वाली चोली पहनी थी।

Credit: Instagram

Places Near Chandigarh

ड्रेपिंग स्टाइल

ड्रीमी वेडिंग के लिए मुक्ति ने दुपट्टे को सीधा पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था। वहीं नेट की ट्रेल भी बहुत प्यारा लुक दे रही है।

Credit: Instagram

खास वर्क

लहंगे पर खास बारीक फूलों की एम्ब्रॉयडरी की गई थी, जिसके साथ खिड़की स्टाइल का लाल वेलवेट वर्क लहंगे में चार चांद लगा रहा था।

Credit: Instagram

वेडिंग ज्वेलरी

लाल चूड़ा, तो ग्रीन एमरल्ड और वाइट डायमंड के हार, नथ और मांग टीका में मुक्ति खूब सुंदर लग रही थीं।

Credit: Instagram

कियारा सा लहंगा

हालांकि मुक्ति और कियारा के लहंगे में काफी अंतर था, लेकिन पेस्टल पिंक लहंगे को कियारा ने भी ग्रीन ज्वेलरी और एक सी ड्रेपिंग स्टाइल में पहना था।

Credit: Instagram

ज्वेलरी लुक

परिणीति की वेडिंग ज्वेलरी का पेटर्न बहुत हद तक मुक्ति सा ही था। वहीं मुक्ति की ब्राइडल एंट्री और परी-प्रियंका की एंट्री भी सेम थी।

Credit: Instagram

नथ लुक

मुक्ति ने शादी में ट्रेडिशनल बड़ी बड़ी नथ के बजाय सोनम जैसी छोटी डायमंड की नथ फ्लॉन्ट की थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कवि कुमार विश्वास को बेहद पसंद है ये फल, इस नाम से है खूब फेमस

ऐसी और स्टोरीज देखें