Mar 18, 2023

BY: अवनि बागरोला

मेहंदी सेरेमनी के लिए Dalljiet Kaur ने पहनी खास इंडो-वेस्टर्न ड्रेस, गर्ल्स करें ट्राई

दलजीत कौर की शादी

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर दोबारा शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सोशल मीडिया पर हल्दी-मेहंदी की वायरल तस्वीरों में दलजीत की खुशी साफ ज़ाहिर हो रही है।

Credit: Instagram

पति संग की ट्विनिंग

दलजीत ने मेहंदी सेरेमनी के लिए अपने होने वाले पति के साथ खास पिस्ता ग्रीन रंग की आउटफिट में ट्विनिंग की।

Credit: Instagram

पिया के नाम की मेहंदी

दूसरी शादी के लिए दलजीत ने स्टाइलिश ब्राइड वाले अवतार में, होने वाले पति निखिल के नाम की मेंहदी लगवाई है।

Credit: Instagram

इंडो वेस्टर्न आउटफिट

मेहंदी के लिए दलजीत ने पिस्ता ग्रीन शेड का इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहना था। जिसपर बहुत ही एलिगेंट मोती और एम्ब्रॉयडरी का वर्क था।

Credit: Instagram

मॉर्डन ब्राइड

नेट और एम्ब्रॉयडरी वाले क्लासी मिड स्लिट पैटर्न वाले स्कर्ट के साथ दलजीत ने बोट नेक वाला स्टाइलिश ब्लाउज टॉप पहना था।

Credit: Instagram

डायमंड ज्वेलरी

एलिगेंट आउटफिट के साथ दलजीत ने डायमंड की लंबी इयररिंग्स, मांगटीका और हाथों में डायमंड के मैचिंग कंगन पहने थे।

Credit: Instagram

सिंपल लुक

सिंपल लुक के लिए दलजीत ने स्टाइलिश आउटफिट के साथ लाइट मेकअप रखा था। न्यूड लिप्स और हल्की स्मोकी आईज से लुक और खिल गया है।

Credit: Instagram

मल्टीकलर ड्रेस

हैप्पी ब्राइड दलजीत ने मेंहदी की रात के लिए सिंपल मल्टीकलर कटस्लीव्स सूट को लंबी इयरिरिंग्स के साथ स्टाइल किया था।

Credit: iStock

दोस्तों के साथ दिए पोज

दलजीत ने हाथों में मेंहदी रचाए बहुत ही स्टाइलिश ब्राइड वाले अवतार में, दोस्तों के साथ क्लासी पोज दिए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: साड़ी में हुस्न की बिजलियां गिराती हैं हिना खान, यहां देखें एक्ट्रेस के रॉयल साड़ी लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें