Jun 5, 2024

'तुम्हें है शर्म तो आंखों पे हाथ धर लेना..', किसी का भी दिल जीत लेंगे दाग देहलवी के ये शेर

Suneet Singh

हज़ारों काम मोहब्बत में हैं मज़े के 'दाग़', जो लोग कुछ नहीं करते कमाल करते हैं।

Credit: pexels

भारत में कहां से आया फालूदा

मिलाते हो उसी को खाक में जो दिल से मिलता है, मिरी जाँ चाहने वाला बड़ी मुश्किल से मिलता है।

Credit: pexels

वफ़ा करेंगे निबाहेंगे बात मानेंगे, तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था।

Credit: pexels

सब लोग जिधर वो हैं उधर देख रहे हैं, हम देखने वालों की नज़र देख रहे हैं।

Credit: pexels

हमें है शौक़ कि बे-पर्दा तुम को देखेंगे, तुम्हें है शर्म तो आँखों पे हाथ धर लेना।

Credit: pexels

शब-ए-विसाल है गुल कर दो इन चराग़ों को, ख़ुशी की बज़्म में क्या काम जलने वालों का।

Credit: pexels

ग़ज़ब किया तिरे वअ'दे पे ए'तिबार किया, तमाम रात क़यामत का इंतिज़ार किया।

Credit: pexels

लिपट जाते हैं वो बिजली के डर से, इलाही ये घटा दो दिन तो बरसे।

Credit: pexels

ख़ूब पर्दा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं, साफ़ छुपते भी नहीं सामने आते भी नहीं ।

Credit: pexels

Thanks For Reading!

Next: 'भगवान भरोसे ना छोड़ें सबकुछ..', मरने से पहले जीना सिखा गए थे सुशांत सिंह राजपूत

Find out More