Feb 04, 2025
कपल्स अगर कुछ यूनिक टैटू बनवाना चाहते हैं तो ऐसे लव टैटू बनवा सकते हैं। इसमें एक पार्टनर की उंगली पर Lo और दूसरे पार्टनर की उंगली पर Ve लिखा होता है।
Credit: instagram
कपल अपने पार्टनर के नाम का पहला अक्षर भी अपने हाथ पर टैटू करा सकते हैं। ये क्यूट दिखता है और वेलेंटाइन के लिए परफेक्ट है।
Credit: instagram
अगर लव बर्ड्स को कुछ खास और स्पेशल डिजाइन चाहिए तो इस तरह के यूनिक टैटू डिजाइन को ट्राई कर सकते है।
Credit: instagram
आपके बढ़ते हुए प्यार की निशानी बन सकता है ये टैटू डिजाइन। ये उन कपल्स के लिए बेस्ट डिजाइन है जो मिनिमल डिजाइन्स ढूंढ रहे हैं।
Credit: instagram
वेलेंटाइन पर आपके हाथ पर आपके पार्टनर के नाम के साथ एक प्यारा सा दिल बना हो, इससे रोमांटिक और क्या हो सकता है।
Credit: instagram
अगर आप दोनों को स्माइली फेस पसंद है तो आप ऐसे फेस वाले टैटू भी ट्राई कर सकते हैं।
Credit: instagram
इस तरह के एक दूसरे को गले मिलते क्यूट से दिल भी रोमांटिक लगते हैं और कपल के हाथों में प्यारे भी लगते हैं।
Credit: instagram
अगर आपको एकदम सिंपल कपल टैटू कराना है तो दोनों ही पार्टनर अपने हाथ पर लव लिख सकते हैं।
Credit: instagram
लड़का अपने हाथ पर her one और लड़की अपने हाथों पर his only का टैटू भी बनवा सकती है। ये वेलेंटाइन के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स