Jan 23, 2023
BY: Aditya Singhउत्तर प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ का एक्शन वाला लुक बेहद पसंद किया जाता रहा है। वहीं इसके साथ ही उनके पहनावे और भगवा कुर्ते का भी क्रेज बढ़ गया है।
Credit: Timesnow Hindi
वाराणसी से लेकर मथुरा तक पूरे उत्तर प्रदेश में भगवा रंग के आधी बाजू वाले योगी कुर्ते की मांग बढ़ गई है।
Credit: Timesnow Hindi
सीएम योगी सर्दी में फुल बाजू का कुर्ता पहनते हैं, जबकि गर्मियों में गोल गले का आधी बाजू वाला कुर्ता पहनते हैं।
Credit: Timesnow Hindi
जिस प्रकार पीएम मोदी पीएम मोदी की जैकेट मोदी जैकेट के नाम से मशहूर है, ठीक उसी प्रकार योगी आदित्यवनाथ का कुर्ता नाखूनी सादा कुर्ता के नाम से फेमस है।
Credit: Timesnow Hindi
सीएम योगी के इस कुर्ते की खास बात यह है कि, इसे सिलने के लिए दर्जी के नाखून बड़े होने चाहिए।
Credit: Timesnow Hindi
योगी का कुर्ता सिलने वाले गोरखनाथ मंदिर कॉम्पलेक्स के बुद्धिराम के अनुसार, छोटे महाराज यानी योगी आदित्यनाथ जिस तरह का कुर्ता पहनते हैं, उसकी सिलाई के लिए बड़ा नाखून की जरूरत पड़ती है।
Credit: Timesnow Hindi
बुद्धिराम के मुताबिक मोदी कुर्ते के बाद योगी कुर्ते की मांग बढ़ गई है। युवाओं में इसका खासा क्रेज देखा जा रहा है।
Credit: Timesnow Hindi
उन्होंने बताया कि छोटे महाराज गोल गले का ही कुर्ता पसंद करते हैं। उनके कुर्ता खुला साइज का रहता है।
Credit: Timesnow Hindi
कुर्ते के साथ योगी को भगवा पटका भी बेहद पसंद है।
Credit: Timesnow Hindi
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स