Jun 26, 2024

सीएम योगी को खूब पसंद है यूपी की यह मिठाई, मीठे से परहेज वाले भी कर जाते हैं चट

Suneet Singh

यूपी के पकवान और व्यंजन ऐसे हैं कि कोई भी अंगुलियां चाटता रह जाए।

Credit: facebook

इस हलवे के फैन हुए PM

बात मिठाई की हो या फिर पारंपरिक भोजन की, यूपी का कोई जवाब नहीं है।

Credit: facebook

सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यूं तो सात्विक जीवन जीते हैं, लेकिन एक मिठाई ऐसी है जिसके आगे वह खुद बमुश्किल ही रोक पाते हैं।

Credit: facebook

इस मिठाई का नाम है काजू गजक। प्रदेश के बलिया की काजू गजक काफी मशहूर है।

Credit: facebook

सीएम की पसंद

दुकान के ओनर बताते हैं कि सीएम योगी को भी यह मिठाई बहुत पसंद है। वह खुद इसकी तारीफ भी कर चुके हैं।

Credit: facebook

सोन पापड़ी की तरह दिखने वाली इस मिठाई का स्वाद लाज़वाब होता है।

Credit: facebook

काजू गजक की रेसिपी

​काजू का गाढ़ा पेस्ट बनाकर देसी घी में धीमी आंच पर देर तक पकाया जाता है, फिर खींच कर आकार दिया जाता है।

Credit: facebook

काजू से तैयार होने के कारण इसका रंग, बनावट और स्वाद काफी अलग होता है।

Credit: facebook

काजू गजक करीब 900 रु प्रति किलो के हिसाब से बिकती है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: डरपोक मौत से पहले कई बार मरते हैं, कौरवों की भीड़ में कृष्ण बनाएंगी शेक्सपीयर की ये बातें

Find out More