फिट रहने के लिए कौन सा काढ़ा पीते हैं CM योगी, बारिश के मौसम में बढ़ाता है इम्युनिटी

कुलदीप राघव

Aug 19, 2023

गजब है सीएम योगी की ऊर्जा

देश के सबसे अहम सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऊर्जा, कार्यशैली प्रभावित करने वाली है।

Credit: BCCL

Covid New Variant

सुबह 4 से रात 11 तक सक्रिय

वह बिना थके, बिना रुके सुबह के 4 बजे से रात 11 बजे से सक्रिय रहते हैं।

Credit: BCCL

Asia Cup India Squad 2023

सीएम योगी की फिटनेस का राज

अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि सीएम योगी की फिटनेस का राज क्या है।

Credit: BCCL

यहां पढ़े आज की बडी खबरें

योगी पीते हैं काढ़ा

आज हम आपको बता दें कि फट रहने के लिए सीएम योगी काढ़ा पीते हैं। एक इंटरव्यू में सीएम योगी हेल्थ टिप्स देते हुए नजर आए।

Credit: BCCL

दो बार काढ़े का सेवन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद बताया कि दिन में दो बार काढ़ा पीते हैं। वह एक बाद सुबह और एक बार शाम को तुलसी का काढ़ा पीते हैं।

Credit: BCCL

सुबह तुलसी वाला

सीएम योगी सुबह तुलसी का काढ़ा पीते हैं जिसमें लौंग, कालीमिर्च जैसी कुछ चीजें मिली होती हैं।

Credit: BCCL

काढ़े के साथ प्रणायाम

Credit: BCCL

शाम को अजवाइन वाला

इसके अलावा शाम के समय अज्वाइन का काढ़ा पीते हैं और इसमें भी इलायची, लौंग सहित कुछ चीजों मिलाते हैं।

Credit: BCCL

रोग प्रतिरोधक क्षमत होगी दुरुस्त

सीएम योगी कहते हैं कि भारत की प्राचीन पद्धति में ऐसे अनेक नुस्खे मौजूद हैं, जिनसे लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है। उनके ये काढ़े बारिश के मौसम में रोग प्रतिरोधक क्षमता दुरुस्त कर सकते हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लाल साड़ी संग बवाल लगेंगे ये कंट्रास्ट के ब्लाउज, तीज-राखी पर करें ट्राई

ऐसी और स्टोरीज देखें