घर पर ऐसे करें अपने क्यूट बेबी सांता का फोटोशूट, देखें बेस्ट क्रिसमस फोटो आईडियाज

अवनि बागरोला

Dec 19, 2023

क्रिसमस फोटोशूट

​क्रिसमस बेबी फोटोशूट के लिए आप बच्चे को ऐसे सांता की टोपी या हेयरबैंड पहनाकर पिक्स खींच सकते हैं।​

Credit: Pinterest

बेबी सांता

बेबी को सांता वाला कॉस्ट्यूम पहनाकर वाइट बैकग्राउंड के साथ आस पास गिफ्ट वाली रिबन के फूल बहुत ही प्यारा लुक देंगे।

Credit: Pinterest

स्नो बेबी

क्रिसमस फोटोशूट के लिए बेबी स्नोमैन वाली थीम भी बढ़िया रहेगी।

Credit: Pinterest

झूला डेकोर

लाल और सफेद रंग की क्यूट वनज़ी के साथ आप भी फोटोशूट के लिए ऐसा झूले और स्टार, लाइट्स वाला डेकोर कर सकते हैं।

Credit: Pinterest

स्लेज फोटो

प्यारी सी बास्केट या घर की किसी भी टोकरी में बेबी को क्रिसमस कलर के कपड़े पहनाकर आप ऐसा क्यूट सा फोटो क्लिक कर सकते हैं।

Credit: Pinterest

गिफ्ट थीम फोटो

क्रिसमस पर गिफ्ट्स का खास महत्व होता है, ऐसे में क्रिसमस ट्री के आगे न्यू बॉर्न बेबी का ऐसे भी फोटोशूट किया जा सकता है।

Credit: Pinterest

एल्फ थीम फोटो

सांता के बजाय आप क्रिसमस पर अपने बेबी को एल्फ वाले कपड़े भी पहना सकते हैं। क्रिसमस ट्री के साथ आप कोई पेपर लाइट्स, स्टार का डेकोरेशन भी बैकग्राउंड में कर सकते हैं।

Credit: Pinterest

जिंजरब्रेड थीम फोटो

कोई क्रिएटिव आइडिया खोज रहे हैं, तो क्रिसमस पर जिंजरब्रेड थीम फोटोज भी खींच सकते हैं।

Credit: Pinterest

ट्विन्स फोटोशूट

ट्विन्स बेबी के लिए ऐसा फोटोशूट बहुत ही बढ़िया रहेगा।

Credit: Pinterest

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सालों में बनकर तैयार होती है कश्मीर की ये खास शॉल, कीमत जान हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी गुल

ऐसी और स्टोरीज देखें