Mar 24, 2023

BY: कुलदीप राघव

टॉफी और चॉकलेट से किया इस दुल्हन ने श्रृंगार, रूप देखते रह गए लोग

शादी होगी खास

अपनी शादी को खास बनाने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते। पार्लर से लेकर वेन्यू तक और मेन्यू से लेकर जयमाला तक हर चीज को खास बनाने की जुगत में लोग रहते हैं।

Credit: Social-Media

खास बनाने की जुगत

अपनी शादी को खास बनाने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते। पार्लर से लेकर वेन्यू तक और मेन्यू से लेकर जयमाला तक हर चीज को खास बनाने की जुगत में लोग रहते हैं।

Credit: Social-Media

बात चर्चा की है

हर कोई चाहता है कि उसकी शादी में कुछ ऐसा हो जिसकी चर्चा हर तरह होने लगे। इसलिए लोग कुछ न कुछ यूनिक करते हैं।

Credit: Social-Media

खास हेयरस्टाइल की चर्चा

इन दिनों सोशल मीडिया एक वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं जिसमें दुल्हन ने अपनी शादी के फंक्शन में अजीब हेयर स्टाइल बनाया और चर्चा में आ गई।

Credit: Social-Media

अनोखे अंदाज में मेकअप

इन वीडियो और फोटोज में आप दुल्हन को अपने अनोखे हेयर स्टाइल में फ्लॉन्ट करते हुए देख सकते हैं। दुल्हन की चोटी में चॉटलेट नजर आ रही हैं।

Credit: Social-Media

कानों में मैंगो बाइट

ये हेयरडू एकदम अनोखा है और साथ ही निराली है उसके झुमके जो मैंगो बाइट टॉफी के बने है।

Credit: Social-Media

सोशल मीडिया पर वायरल

इस दुल्हन के गहने हीरे मोती या सोने चांदी के नहीं हैं..बल्कि चॉकलेट्स से बने हुए हैं। अपने इस अनोखे स्टाइल की वजह से उसकी चर्चा हो रही है।

Credit: Social-Media

बालों में चॉकलेट

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कैसे उसकी चोटी किटकैट, 5 स्टार, फेरेरो रोचर और मिल्की बार जैसी चॉकलेट्स से सजी है।

Credit: Social-Media

आ रहे रिएक्शन

किसी के ये स्टाइल काफी पसंद आ रहा है तो कोई कह रहा है कि अलग दिखने की चाह में ये अजीब काम किया है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फिल्मी है IAS सृष्टि देशमुख- नागार्जुन गौड़ा की लव स्टोरी, ऐसे हुआ प्यार

ऐसी और स्टोरीज देखें