Mar 24, 2023
BY: कुलदीप राघवअपनी शादी को खास बनाने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते। पार्लर से लेकर वेन्यू तक और मेन्यू से लेकर जयमाला तक हर चीज को खास बनाने की जुगत में लोग रहते हैं।
Credit: Social-Media
अपनी शादी को खास बनाने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते। पार्लर से लेकर वेन्यू तक और मेन्यू से लेकर जयमाला तक हर चीज को खास बनाने की जुगत में लोग रहते हैं।
Credit: Social-Media
हर कोई चाहता है कि उसकी शादी में कुछ ऐसा हो जिसकी चर्चा हर तरह होने लगे। इसलिए लोग कुछ न कुछ यूनिक करते हैं।
Credit: Social-Media
इन दिनों सोशल मीडिया एक वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं जिसमें दुल्हन ने अपनी शादी के फंक्शन में अजीब हेयर स्टाइल बनाया और चर्चा में आ गई।
Credit: Social-Media
इन वीडियो और फोटोज में आप दुल्हन को अपने अनोखे हेयर स्टाइल में फ्लॉन्ट करते हुए देख सकते हैं। दुल्हन की चोटी में चॉटलेट नजर आ रही हैं।
Credit: Social-Media
ये हेयरडू एकदम अनोखा है और साथ ही निराली है उसके झुमके जो मैंगो बाइट टॉफी के बने है।
Credit: Social-Media
इस दुल्हन के गहने हीरे मोती या सोने चांदी के नहीं हैं..बल्कि चॉकलेट्स से बने हुए हैं। अपने इस अनोखे स्टाइल की वजह से उसकी चर्चा हो रही है।
Credit: Social-Media
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कैसे उसकी चोटी किटकैट, 5 स्टार, फेरेरो रोचर और मिल्की बार जैसी चॉकलेट्स से सजी है।
Credit: Social-Media
किसी के ये स्टाइल काफी पसंद आ रहा है तो कोई कह रहा है कि अलग दिखने की चाह में ये अजीब काम किया है।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स