40 मिनट में दिल हार बैठे थे शी जिनपिंग, दिलचस्प है लव स्टोरी

कुलदीप राघव

Mar 11, 2023

तीसरी बार बने चीन के राष्‍ट्रपति

शी जिनपिंग लगातार तीसरी बार चीन के राष्‍ट्रपति बने हैं। साल 2013 व‍ह पहली बार देश के राष्‍ट्रपति बने थे। इसके बाद साल 2018 में उन्‍हें दूसरी बार राष्‍ट्रपति चुना गया था।

Credit: BCCL/AP/Instagram

बने चेयरमैन

शी जिनपिंग को ​नेशनल पीपुल्‍स कांग्रेस में प्रतिनिधियों ने औपचारिक तौर पर सेंट्रल मिलिट्री कमीशन का चेयरमैन नियुक्‍त करने का ऐलान किया।

Credit: BCCL/AP/Instagram

ऐसी है लव स्टोरी

घरेलू राजनीति में 'सख्‍त मिजाज', वैश्विक राजनीति में 'विस्‍तारवादी' और अपने आलोचकों के लिए 'दमनकारी' समझे जाने वाले इस वैश्विक नेता का प्रेम प्रसंग बेहद दिलचस्‍प है। जिनपिंग की पत्‍नी पेंग लियुआन एक लोकगायिका हैं और उनकी लव स्टोरी जबरदस्त है।

Credit: BCCL/AP/Instagram

शी जिनपिंग हुए प्रभावित

पेंग लियुआन ने पहली बार 1982 में न्‍यू ईयर के मौके पर प्रस्‍तुति दी थी, जिसका थीम 'ऑन द प्‍लेंस ऑफ होप' था। इसने चीन में उन्‍हें एक बड़ी पहचान दी। शी जिनपिंग भी प्रभावित हुए बिना न रह सके।

Credit: BCCL/AP/Instagram

40 मिनट में लिया फैसला

पेंग लियुआन और शी जिनपिंग की मुलाकात 1980 के दशक में उनके एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी। जिनपिंग ने 40 मिनट के भीतर यह समझ लिया था, जिसकी तलाश उन्‍हें थी, वह मिल गई हैं।

Credit: BCCL/AP/Instagram

लिया शादी का फैसला

जिनपिंग ने मन ही मन उनसे शादी का फैसला भी कर लिया था, जो हकीकत में 1987 में साकार हुआ। इसके बाद 1992 में वे बेटी शी मिंग्ज के माता-पिता बने।

Credit: BCCL/AP/Instagram

दूसरी है शादी

शी जिनपिंग की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले उनका पहली पत्‍नी से तलाक हो चुका था।

Credit: BCCL/AP/Instagram

फैशन आइकन हैं पेंग लियुआन

पेंग लियुआन की गिनती आज दुनिया की प्रभावी प्रथम महिलाओं में की जाती है।वह आधुनिक चीनी महिला का प्रतिनिधित्‍व करती हैं। उन्‍हें चीन की सबसे फैशनेबल फर्स्‍ट लेडी के तौर पर भी जाना जाता है।

Credit: BCCL/AP/Instagram

सोमवार को देंगे भाषण

सोमवार को जिनपिंग संसदीय मीटिंग के खत्‍म होने पर अपना संबोधन देंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का भाषण होगा।

Credit: BCCL/AP/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: न्यासा देवगन के सिजलिंग लुक, देखें लहंगे के लेटेस्ट डिजाइंस

ऐसी और स्टोरीज देखें