Dec 6, 2024

चीयरलीडर्स की जिंदगी के कड़वे सच: खिलाड़ियों के गोद में बैठना, शरीर के हर हिस्से की जांच

Suneet Singh

चीयरलीडर्स

किसी भी मैच के दौरान चीयरलीडर्स हमेशा चेहरे पर मुस्कान लिये, बिना किसी कमेंट या कॉम्प्लिमेंट की चिंता किये ईमानदारी से अपना काम करती हैं।

Credit: facebook

नहीं मिलते वाजिब पैसे

नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) की कुछ चीयरलीडर्स ने मीडिया में बताया था कि उन्हें मैच के दौरान परफॉर्मेंस के अलावा दूसरे इवेंट्स में भी बुलाया जाता है जिसके उन्हें पैसे नहीं मिलते हैं।

Credit: facebook

कड़ी प्रैक्टिस

हर वीक उन्हें 6 से 15 घंटे तक प्रैक्टिस करना होता है जिसके लिए उन्हें कोई पैसे नहीं मिलते हैं।

Credit: facebook

लगता है जुर्माना

अगर चीयरगर्ल्स अपने साथ पॉम पॉम लाना भूल जाएं तो उन्हें फाइन देना पड़ता है। योगा मैट तक के लिए उन्हें जुर्माना भरना पड़ता है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: मेहंदी की डिजाइन देख डोलेगा पिया जी का मन.. देखें 2024 की Best Mehndi Design Photo

Find out More