Jul 29, 2023
आगरा की बात होती है तो जुबां पर ताजमहल और पेठा का जिक्र आता है लेकिन आपको बता दें कि मुगलकालीन इतिहास को सहेजे यह शहर शॉपिंग के लिए फेमस है ।
Credit: Pixabay/Social-Media
आगरा में कई ऐसे मार्केट हैं जहां सस्ती शॉपिंग के लिए लोगों की भीड़ लगती है।
Credit: Pixabay/Social-Media
इन बाजारों में बेहद कम दाम में कुर्ते, हैंडबैग, जूतियां, झुमके, पर्दे, चादर समेत ढेरों सामान मिल जाते हैं।
Credit: Pixabay/Social-Media
आगरा का राजामंडी मार्केट दिल्ली के चांदनी चौक बाजार जैसा है। यहां आपको कपड़े, जूते, लहंगे,साड़ी, आर्टिफिशियल ज्यूलरी काफी सस्ती मिलती है।
Credit: Pixabay/Social-Media
आगरा के राजामंडी में 100 रुपये में कुर्ती, 150 रुपये में जूती मिल जाती हैं। चश्मे से लेकर बेल्ट और बैग भी यहां काफी सस्ते मिलते हैं।
Credit: Pixabay/Social-Media
सुभाष मार्केट को आप आगरा का सरोजिनी नगर मार्केट कह सकते हैं। सस्ती गर्ल्स शॉपिंग के लिए यह मार्केट बेस्ट है।
Credit: Pixabay/Social-Media
इसी तरह दयालबाग मार्केट में भी सस्ती चीजें मिलती हैं।
Credit: Pixabay/Social-Media
सिंधी बाजार मार्केट वैसे तो आर्टिफिशियल ज्यूलरी के लिए मशहूर है लेकिन यहां बेडरूम से लेकर ड्राइंग रूम तक का सामान सस्ते में मिलता है।
Credit: Pixabay/Social-Media
अगर आप आगरा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ताजमहल देखने के बाद इन बाजारों में एक बार जरूर जाकर देखें।
Credit: Pixabay/Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स