पलंग से लेकर पालने तक सस्ते में मिलेगा सब कुछ, देखें दिल्ली के बेस्ट फर्नीचर मार्केट्स

Jul 3, 2023

अवनि बागरोला

फर्नीचर का अंबार

दिल्ली में कपड़े और खाने के साथ साथ फर्निचर की भी शानदार और सस्ती वैराइटी उपलब्ध है। देखें दिल्ली के बेस्ट फर्नीचर मार्केट

Credit: Pinterest

बंजारा मार्केट

गुडगांव का बंजारा मार्केट फर्नीचर शॉपिंग के लिए एकदम परफेक्ट माना जाता है। यहां आपको होम डेकोर की चीज़े भी बहुत सस्ते में मिलेंगी।

Credit: Pinterest

सावन के लिए लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स

किर्ती नगर मार्केट

सोफा से लेकर डाइनिंग टेबल, बिस्तर, कुर्सी आदि तक किर्ती नगर के फर्नीचर मार्केट में आपको सब कुछ बेहतरीन कीमत में मिलेगा।

Credit: Pinterest

मुनिर्का फर्नीचर मार्केट

अगर आपको एस्थेटिक फर्नीचर की तलाश है तो एक बार दिल्ली का मुनिर्का फर्नीचर मार्केट जरूर ट्राई करें।

Credit: Pinterest

पंचकुइयां फर्नीचर बाजार

दिल्ली के पहाड़गंज स्थित पंचकुइयां रोड सस्ते और सुंदर फर्नीचर की शॉपिंग के लिए कमाल की जगह है।

Credit: Pinterest

अमर कॉलोनी

बेहतरीन कार्विंग और डिजाइन वाले एस्थेटिक फर्नीचर की खरीदारी करनी है। तो कम खर्च में अमर कॉलोनी फर्नीचर मार्केट में आपका बढ़िया काम निपट जाएगा।​

Credit: Pinterest

सरोजिनी नगर मार्केट

सरोजिनी नगर मार्केट में आपको कपड़ों के अलावा फर्नीचर की भी अच्छी वैराइटी मिल जाएगी।

Credit: Pinterest

खान मार्केट

खान मार्केट भी फर्नीचर की शॉपिंग के लिए दिल्ली का हब माना जाता है। हालांकि यहां आपको चीज़े थोड़ी सी महंगी मिल सकती हैं।

Credit: Pinterest

शाहबेरी फर्नीचर मार्केट

नोएडा में बसा शाहबेरी फर्नीचर मार्केट भी बेहतरीन जगह है। आप कम कीमत में यहां पर बिस्तर, सोफा, डाइनिंग टेबल आदि ले सकते हैं।

Credit: Pinterest

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रवीना के इन ट्रेडिशनल लुक्स को ट्राय कर सावन में दिखें खूबसूरत, पति भी हो जाएंगे मुरिद

ऐसी और स्टोरीज देखें