Jun 18, 2025

कोई कर जाए छल तो हमेशा याद रखें चाणक्य की ये बातें, फिर कभी नहीं खाएंगे धोखा

Suneet Singh

​चाणक्य नीति​

आचार्य चाणक्य की नीतियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी उस समय थीं।

Credit: facebook

​कोई कर जाए छल तो क्या करें​

चाणक्य बता गए हैं कि अगर कोई आपके साथ छल, कपट या धोखा करे तो आपको क्या करना चाहिए।

Credit: facebook

​गांठ बांध लें ये बातें​

चाणक्य की ये बातें आपको न सिर्फ मानसिक शक्ति देंगी, बल्कि सही निर्णय लेने में भी मदद करेंगी।

Credit: facebook

​अंधा विश्वास ना करें​

विश्वास वहीं करो, जहां परख हो चुकी हो। बिना जांचे-परखे किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करना मूर्खता है।

Credit: facebook

You may also like

केचअप को फ्रिज में रखना चाहिए या नहीं? न...
देसी सपना के स्टाइल का तड़का देख दीवाने ...

​दोस्त और दुश्मन दोनों पलटते हैं​

दुश्मन को कभी कमज़ोर मत समझो और दोस्त को कभी अंधा भरोसा मत दो। क्योंकि दोनों ही रूप बदल सकते हैं।

Credit: facebook

​जो व्यक्ति मीठी बातें करे लेकिन पीठ पीछे वार करे, उससे सजग रहना सीख लेना चाहिए।​

Credit: facebook

​​क्षमा दो, लेकिन सबक न भूलो​​

शत्रु को क्षमा करना धर्म हो सकता है, लेकिन भूलना मूर्खता है। चाणक्य कह गए हैं कि क्षमा दो लेकिन सबक न भूलो।

Credit: facebook

​सतर्क रहें​

जिसने तुम्हें एक बार धोखा दिया है, वो दोबारा भी दे सकता है। इसलिए सतर्क रहना ही समझदारी है।

Credit: facebook

​संकेत पहचानें​

समय, परिस्थिति और व्यक्ति – तीनों का गहराई से अवलोकन करो। हर धोखा एक संकेत छोड़ जाता है, बस देखने की नजर चाहिए।

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: केचअप को फ्रिज में रखना चाहिए या नहीं? नोट करें हर घर की उलझन का सही तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें